Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विवाद में फसा.... पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआइआर की मांग, मंत्री गुरु रुद्र ने लगाए, ये आरोप..

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । राजीव भवन में मंत्री गुरू रूद्र कुमार,आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक राम ध्रुव और प्रभारी महामंत्री संगठन च...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । राजीव भवन में मंत्री गुरू रूद्र कुमार,आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक राम ध्रुव और प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। राजीव भवन में पत्रकारवार्ता में प्रदेश के मंत्री, जगत गुरू रूद्रकुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री की हैसियत से नहीं जगत गुरू की हैसियत से यहां बात करने आया हूं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता राजेश मूणत ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के दो युवकों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया। 

मारपीट करने के दौरान युवकों से उनका नाम पूछ कर नाम बताने के बाद भी गाली दिया, मारा पीटा। राजेश मूणत के ऊपर एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाये। हमारे निवास पर मुंगेली के दो युवक अपने कुछ काम से मुझसे मिलने आये थे तथा जेल रोड में हमारे निवास के बाहर खड़े थे। यह दोनों लोग अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक हैं। मैं समाज का धर्म गुरू होने के साथ मंत्री भी हूं। हमारे पास प्रदेश भर से हमारे समाज के और अन्य समाज के कार्यकर्ता ग्रामीण आते हैं ।

पूर्व मंत्री ने बिना पुष्टि किये कि यह लोग कौन हैं? क्यों खड़े है? सिर्फ काला कपड़ा पहने थे इसलिये मारपीट किया, गाली गलौज किया इनके द्वारा यह बताने पर कि मंत्री जी से मिलने आये है उसके बाद भी गाली देना मूणत और भाजपा की अनुसूचित जाति विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। क्या केवल दो युवक केंद्रीय मंत्री का विरोध करने आयेंगे यह सामान्य बात है। भाजपा के बड़े नेताओं ने पीड़ित के संबंध में जानकारी लिये बिना मूणत के पक्ष में थाने में हंगामा किया, धरना दिया, अपने राजनैतिक दल की मर्यादा का भी उल्लंघन किया है। भाजपा का पूर्व मंत्री अनुसूचित व्यक्ति से मारपीट किया, गाली गलौज किया उसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय भाजपा नेता उनको संरक्षण दे रहे है यह अनुचित है, यह भाजपा का अनुसूचित जाति विरोधी चरित्र है।

आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक राम ध्रुव ने कहा कि मंत्री राजेश मूणत ने एससी, एसटी वर्ग के निर्दोष नौजवानों के साथ मारपीट किया, गाली दिया। 

उसके बाद राजनीति करने की कोशिश किया। उनके खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भाजपा मूलरूप से विध्वंसक पार्टी है। पहले खुद कानून को तोड़ते है, उसके बाद धरना देते है। यह भाजपा का समाज विरोधी चरित्र है। मूणत और भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दूषित करने की कोशिश किया है।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत ने अभद्रता की सारी सीमाओं को पार कर दिया। सोशल मीडिया में जो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे है उसमे साफ है कि ऐसा व्यक्ति जो इस प्रदेश में 15 साल मंत्री रहा है वह मां-बहन की गाली का बार-बार प्रयोग कर रहा। मारपीट और कानून व्यवस्था को हाथ में लेने को उद्दत दिख रहे है। पुलिस के अधिकारियों के लिये असंसदीय अमर्यादित शब्दों का प्रयोग मूणत ने किया। 

थाने में भी मूणत और उनके सहयोगी, पुलिसकर्मियों पर आक्रमण करते दिख रहे है। कांग्रेस ने सिंधिया या भाजपा नेता को काले झंडे दिखाने का कोई घोषित कार्यक्रम नही जारी किया था, न ही हमारे एनएसयूआई, युवा कांग्रेस अथवा किसी मोर्चा संगठन का कोई पदाधिकारी विरोध करने गया था। भाजपा ने गलत राजनैतिक परंपरा की शुरुआत की है जो अनुचित है लेकिन ऐसी परंपराओ की प्रतिध्वनि और प्रतिक्रिया होनी थी स्वाभाविक है। पत्रकारवार्ता में प्रदेश महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रवक्ता आर.पी. सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अमित श्रीवास्तव, वंदना राजपूत, अजय गंगवानी, मणी प्रकाश वैष्णव, सुंदर जोगी उपस्थित थे ।

      संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments