Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अविनाश बनर्जी ने फिर एक बार अंचल को किया गौरवान्वित.....दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर के लिए हुआ चयन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बिलासपुर । संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के संचालक डॉ.राजाराम बनर्जी जो सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

बिलासपुर । संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के संचालक डॉ.राजाराम बनर्जी जो सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक हैं, जिनके सुपत्र अविनाश बनर्जी ने लगातार दिसम्बर 2018,2019 व जून 2020 में UGC NET -JRF की परीक्षा उतीर्ण किया।

अविनाश बचपन से ही मेधावी छात्र रहें हैं। 19.11.2018 को दिल्ली विश्ववद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय टॉपर (सरस्वती सम्मान) से सम्मानित किया गया। 95 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति माननीय श्री एम .वैंकैया नायडू, सम्मानित अतिथि माननीय डॉ. सत्यपाल सिंह, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार एवं दिल्ली विश्वविद्यलय के कुलपति प्रोफेसर योगेशकुमार त्यागी शामिल हुए। इसके पूर्व अविनाश बनर्जी को दिल्ली विश्विद्यालय के ARSD COLLEGE में कई अवार्ड के साथ (27000₹ के कई चैक सहित) सम्मानित किया गया था जिसमें -

1. DELHI UNIVERSITY TOPPER & SPECIAL PRIZE [BA(H) HINDI]

2. DR. NARESH KUMARI MEMORIAL SURESH SCHOLARSHIP (BEST STUDENT OF THE COLLEGE)

3. DR. MANJU DHAWAN MEMORIAL PRIZE ( BEST STUDENT OF BA(H) HINDI 3RD YEAR )

4. MERIT AWARDS OF THE COLLEGE FOR HINDI DEPARTMENT TOPPER शामिल है।

कक्षा 10 वीं में मेरिट आने पर इन्हें कम्प्यूटर सम्मान से सम्मानित किया गया था।12वीं तक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति स्कूल पामगढ़ में पूर्ण कर IAS का स्वप्न लिए हायर एजुकेशन के लिये दिल्ली विश्वविद्यालय के ARSD COLLEGE में प्रवेश लिया और स्नातक पूर्ण किया, स्नातक करने के दौरान वे प्रत्येक वर्ष अपने महाविद्यालय के टॉपर रहे। साथ ही साथ महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका 'उदयाचल' के और हिंदी विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका 'समन्वय' के तीनो वर्ष छात्र संपादक रहे|

2019 में "HINDU COLLEGE, UNIVERSITY OF DELHI" से स्नातकोत्तर की पढाई पूर्ण की और अपने महाविद्यालय में भी क्लास टॉपर रहे।

 :-  पापा के साथ उनके द्वारा लिखित व संपादित चार किताबें 

1. एक कदम मंजिल की ओर...

2. सामाजिक क्रांति के अग्रदूत संत गुरु घासीदास

3. महान चिंतक और राष्ट्रनिर्माता डॉ. बी .आर. अम्बेडकर

4. प्रज्ञापुंज डॉ अम्बेडकर और उनका मानववाद प्रकाशित हुई है।

इस उपलब्धि के लिये विद्यालय/ महाविद्यालय परिवार द्वारा मिस्टर अविनाश को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं। साथ ही उनके समस्त गुरुजनों को नमन के साथ धन्यवाद जिनके सहयोग, मार्गदर्शन ,प्यार-दुलार और आशीर्वाद अविनाश को मिलता रहा। मिस्टर अविनाश बनर्जी को

कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला,पामगढ़, प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय,महाविद्यालय परिवार तथा उनके समस्त इष्ट मित्रों की ओर से लख लख बधाई।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments