छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद। आम आदमी पार्टी कुरूद विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को कलेक्टर के नाम गाँव ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी कुरूद। आम आदमी पार्टी कुरूद विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को कलेक्टर के नाम गाँव गाँव में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ ज्ञापन दिया गया तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा की आम आदमी पार्टी कुरूद द्वारा विगत दिनों बिरेझर चौकी सहित कुरूद थाने में गाँव गाँव में बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आवेदन किया गया था पर आज तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है ।
जिससे स्पस्ट होता है की अवैध शराब विक्रेताओं को पुलिस का संरक्षण दिया जा रहा है,
इसके आलावा क्षेत्र में भाखरा, कुरूद के शराब दुकानों से अवैध शराब विक्रेताओं को थोक में शराब दिया जाता जिससे आसानी से शराब गाँव गाँव तक पहुँच रही है गावों में शराब की उपलब्धता के कारण आज गांवों का माहौल ख़राब हो रहा साथ ही छोटे छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ गये है,सरकारी ठेकों में शराब विक्रय की मात्रा निर्धारित है इसके बावजूत शराब दुकानों से भारी मात्र में अवैध शराब दिया जाना आबकारी विभाग की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है ऐसे में इस मामले पर कलेक्टर महोदय को मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही करनी चाहिए,
कुरूद ब्लाक अध्यक्ष ललित नगारची ने कहा की हर गाँव में आज अवैध शराब बिक रही है हमने बिरेझर चौकी में कई बार शिकायत की पर न जाने पुलिस वालों पर किसका दबाव है या हो सकता है पुलिस हि अवैध शराब विक्रेताओं को समर्थन दे रही है इसी कारण कार्यवाही नहीं हो रही है प्रतिदिन शराब दुकानों से बोरी बोरी शराब ले जाते है और बिना डर के गाँव में चौक चौराहों पर शराब की दुकान लगाते है सरकार ने तो पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था पर अब तो गली मोहल्लो में भी शराब बिक रही है प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी जल्द लागू की जानी चाहिए ।आज ज्ञापन देने तेजेंद्र तोड़ेकर, ललित नगारची, चेतन साखरे, संतोष मौर्वंशी, शंकर नगारची, आनंद कुर्रे, थानेश निर्मलकर, मनोज नगारची ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments