Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

*हुमेश्वरी डेहरे का एमबीबीएस मे हुआ चयन परिवार एवं ग्रामवासी में हर्ष*

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरुद सनसिटी की रहने वाली मेधावी छात्रा कु. हुमेश्वरी डेहरे पिता- डॉ श्री तोरण लाल डेहरे माता- श्रीमती कविता...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरुद सनसिटी की रहने वाली मेधावी छात्रा कु. हुमेश्वरी डेहरे पिता- डॉ श्री तोरण लाल डेहरे माता- श्रीमती कविता डेहरे (शिक्षिका) का चयन एमबीबीएस के लिये हुआ है, उनके चयन होने से परिवार गांव सहित कुरुद मे हर्ष का माहौल है

हुमेश्वरी शुरु से ही मेधावी व प्रतिभावान छात्रा रही है कक्षा 3री से 5वी तक सनराइस स्कूल कुरुद मे व 6वी से 8वी तक सेन्ट मैरी स्कूल कुरुद मे तथा 9 वी से 12 वी कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल मे अध्ययनरत रही है उनके प्रतिभावान होने के कारण धमतरी कलेक्टर डॉ श्री प्रसन्ना साहब द्वारा सम्मानित किया गया था । वह लगातार नीट की तैयारी मे जुटी थी उसकी मेहनत लगन व दृढ़ आत्मविश्वास ने उसे मंजिल तक पहुंचाया

वह मूलतः ग्राम- आलेखुंटा (कुरुद) निवासी,

एक साधारण परिवार की लड़की है। उनके इस उपलब्धि पर उनके गांव के परिवार वाले ग्रामवासी व शासकीय सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ कुरुद के ब्लॉक अध्यक्ष एन आर बघेल , उपाध्यक्ष लीलाराम कुर्रे ,बालेश्वर कुर्रे भागीरथी चंद्रवंशी ,संरक्षक डी सी बंजारे , डॉ यू एस नवरत्न, राजकुमार रात्रे, मनोज टंडन, नंदकुमार टंडन ,प्रो हित नारायण टंडन, सुरेश कोहरे, मनहरण बघेल, लक्ष्मीनाथ कौर , रेणुका बारले, तारकेश्वरी रात्रे, जी. बी. टंडन, पार्वती बघेल, फुलेश्वरी बघेल , स्वाति टंडन, उत्तरा कोसरिया, इंद्रजीत बंजारे सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण तथा शाला परिवार के लोगो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments