छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंडा के 08 बच्चों का चयन राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हेतु हुआ ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरूद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंडा के 08 बच्चों का चयन राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हेतु हुआ है।प्राचार्य हीरा राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों नेटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महासमुंद मे आयोजित हुआ था जिसमे सब जूनियर बालिका ने दूसरा स्थान, सब जूनियर बालक ने तीसरा स्थान और जूनियर बालिका ने तीसरा स्थान बनाया था ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता भिवानी हरियाणा मे आयोजित होगा।सब जूनियर बालिका मे कु प्रियंका निषाद पिता रामेश्वर निषाद , तुलेश्वरी निषाद पिता-कार्तिक राम टोमेश्वरी निषाद पिता बुधरु राम खुशी निषाद पिता ललित निषाद जूनियर बालक मे विकास कुमार पिता याद राम यादव, करण कुमार पिता पूरनिक राम , जूनियर बालिका मे कु झारण साहू पिता पुष्पसेन साहू, भोजकुमारी पिता गज़रू राम का चयन हुआ है।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक ने बताया की टीम के कोच पूनम निषाद, बालक टीम के कोच -नन्द कुमार साहू है।इस उपलब्धि पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू , सदस्य नरेंद्र डिड़ी,सदस्य डॉक्टर चैंपेश्वर सोनकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन,क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद फतेह अली कोया, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार साहू, संकुल सनमवक तोमन लाल ध्रुव,व्यायाम शिक्षक गोपाल कुमार साहू,पोखन कुमार यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर प्रवीण कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू,यशवंत कुमार नेताम, चंद्रदेव संघरे, राखी सिन्हा,दीपा साहू, कुंती साहू , बरखा रानी भास्कर, सूरज कुमार डहरे,संजीव कुमार बंजारे, उमाशंकर निर्मलकर,राजेश कुमार साहू, नरेंद्र कुमार बंजारे, पुष्पांजलि देवांगन, वसुंधरा कुशवाहा,प्रधान पाठक प्रवीण कुमार साहू, हेमंत कुमार साहू ईश्वर साहू, पुष्पा साहू, कृष्ण कुमार ध्रुव ,मस्तराम साहू,पूनम निषाद, तीजू राम,नरेन्द्र कुमार, कमलेश्वर, भेमा साहू, ममता साहू, लकेश्वरी यादव, टिकेश्वरी साहू,लीलेश्वरी,भोज राज, मोहित साहू एवं ग्राम वासिओ ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments