छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- छत्तीसगढ़ मूर्तिकार- चित्रकार संघ द्वारा वाहन दुर्घटना में मृतक ग्राम परखंदा तहसील कुरूद निवासी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरूद:- छत्तीसगढ़ मूर्तिकार- चित्रकार संघ द्वारा वाहन दुर्घटना में मृतक ग्राम परखंदा तहसील कुरूद निवासी मुकेश चक्रधारी के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को सहायतार्थ 10100 रुपए नगद सहयोग राशि प्रदान किया गया।
जिसमें संघ के कुरूद ब्लाक अध्यक्ष थानेश्वर साहू, संरक्षक अनूप कुमार यादव ,सचिव चेश्वर साहू ,जिला कोषाध्यक्ष खिलेश कुंभकार ,जिला सहसचिव जागेश्वर चक्रधारी ,मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ,जुगल किशोर कवर आदि उपस्थित रहे।
वाहन दुर्घटना में मृतक मुकेश चक्रधारी संघ के कुरूद ब्लाक उपाध्यक्ष दूलेस चक्रधारी जी के भतीजे थे
No comments