Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कन्या महाविद्यालय धमतरी में उत्तर पुस्तिका वितरण 6 अप्रैल से.... महाविद्यालय में आकर समस्त छात्राएं प्राप्त करेंगे वार्षिक परीक्षा का उत्तर पुस्तिका

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी- शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित बीए, बीकॉ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी- शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित बीए, बीकॉम, बीएससी भाग एक, भाग दो, भाग तीन के नियमित/अमहाविद्यालय/भूतपूर्व/पूरक परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है, कि महाविद्यालय में बीए भाग एक का 06/04/2022, बीए भाग दो का 07/04/2022 एवं बी ए भाग तीन का दिनांक 08/04/2022 उत्तर पुस्तिका वितरण होगा, उसी प्रकार बीएससी भाग एक का 08/04/2022, बीएससी भाग दो का 06/04/2022, एवं बीएससी भाग तीन का 07/04/2022 को किया जायेगा। 

इसी तरह बीकॉम भाग एक का 08/04/2022, बीकॉम भाग दो का 07/04/2022, बीकॉम भाग तीन का 06/04/2022 को महाविद्यालय में उपस्थित होकर समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उत्तर पुस्तिका वितरण प्रभारी से नियमित विद्यार्थी

विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र दिखाकर एवं अमहाविद्यालय परीक्षार्थी महाविद्यालय द्वारा जारी रशीद एवं विश्वविद्यालय जारी प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तर पुस्तिका प्राप्त करेंगे। वार्षिक परीक्षा के परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ओ.एम.आर उत्तर पुस्तिका में ही उत्तर को लिखना होगा। परीक्षार्थी स्वयं से उत्तर पुस्तिका का निर्माण नहीं कर सकेंगे, परीक्षार्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को उत्तर पुस्तिका प्रदान नहीं की जाएगी।

No comments