Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरपंच और रोजगार सहायक पर आरोप, रोजगार गारंटी में फर्जी हाजिरी से निकली राशि...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद ।  परखंदा में शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मास्टर रोल में हाजिरी ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद । परखंदा में शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मास्टर रोल में हाजिरी डालकर सरकारी खजाने का पैसे का दुरुपयोग किया जा किया रहा है ग्राम पंचायत परखंदा में सरपंच एवं रोजगार सहायक के द्वारा मुनयादी कराया गया कि वार्ड नंबर 01 से 10 तक एक हफ्ता का दिया जाता है फिर वार्ड नंबर 11 से 20 तक दूसरे वार्ड को काम दिया जाता है ।

प्रत्येक जॉब कार्ड में एक व्यक्ति को काम दिया जाता है परंतु ग्राम पंचायत परखंदा के सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा वार्ड नंबर 13 के दूज राम निषाद - पिता मनराखन निषाद एवं उसकी पत्नी श्रीमती पूर्णिमा निषाद पति दूज राम निषाद के प्रत्येक सप्ताह काम दिया जा रहा है, इसके अलावा दूज राम निषाद एक भी दिन मनरेगा कार्य में उपस्थित नहीं हुआ है और उनकी पत्नी श्रीमती पूर्णिमा निषाद सिर्फ 12 दिन कार्य की है यह स्वयं पूर्णिमा निषाद एवं दूज राम द्वारा दिया गया है क्योंकि वह दोनों ईटा भट्ठा में प्रतिदिन काम करते हैं ।

दूज राम एक भी दिन कार्य में उपस्थित नहीं हुआ है ।

और उनके फर्जी हाजिरी 03- 01 - 2022 से 21- 02 -2022 तक एवं श्रीमती पूर्णिमा निषाद 03- 01- 2022 से 07-02- 2022 तक लगातार एवं 14 - 02 2022 से 07- 03 -2022 तक 2 सप्ताह तक उपस्थित सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है ।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments