छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व और हिंदू नव वर्ष के आगमन पर नगर ...
मुकेश कश्यप कुरूद:- आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वाधान में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व और हिंदू नव वर्ष के आगमन पर नगर में स्थित सबसे पुराने प्रभु श्री राम चंद्र जी के मन्दिर से पूरे कुरूद नगर में भगवा ध्वज बांध कर जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सभी वर्ग के लोगों ने हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया, ये बाईक रैली श्री राम मन्दिर से पूजा-अर्चना करने के पश्चात चंडी मन्दिर, पुराना बाजार, सरोजनी चौक,कारगिल चौक, नया बस स्टैंड और वहां से छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर होते हुए केनाल रोड तरफ से वापस बाईक पर सवार सभी लोग नगर का पूरा भ्रमण किया।
इस बाईक रैली में आजाद हिन्द युवा मंच के लक्ष्मीकान्त साहू,अनुराग चंद्राकर,अनुशंसा आमदें, मुकेश नायक,कान्हा शुक्ला,विक्रम चंद्राकर,दिवाकर कोशरिया,मलयचंद्राकर,दीपेश चंद्राकर ,यश देवांगन, हरीश सोराभ शर्मा,प्रयंक शर्मा, अनमोल निर्मालकर,कमलेश चंद्राकर,सत्यम चंद्राकर, मोनू चंद्राकर, बादल चंद्राकर,सोमप्रकाश सिन्हाशुभम शर्मा,गुलशन साहू,विक्रम बंजारे,हेमन्त साहू,गगन देवांगन,भूपेन्द्र देवांगन,केशव चन्द्राकर, वंश खत्री,आशु निर्मालकर,करन नाग,अभिषेक तिवारी,ख़िरीराज साहू,युवराज सोनकर,राकेश बैस, दुर्गेश चंद्राकर,कमल साहू,दिवाकर चंद्राकर,शुभम चंद्राकर,नीरज यादव,मोनु बैस, मनोज बैस,सोनू दिवेदी,गीतेश साहू,अक्षत शर्मा, जग्गु नेताम,गाऊरौ दिवेदी,निहाल,प्रांजल परमार,गुलशन बागे,रवि चंद्राकर,वैभव शर्मा सहित नगर के बहुत से धर्म प्रेमी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments