Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में खिलाफ हुआ धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी । जिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी । जिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल, एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल तहसील कार्यालय के पास जिलाध्यक्ष शरद लोहाना सहित वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई केंद्र सरकार होश में आओ होश में आओ, बहुत हो गई महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार साथ ही तख्तों के माध्यम से पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम काम करने प्रदर्शन किया गया। 

जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कांग्रेसजनों को एवं उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यूपीए की सरकार के समय गलत बयान बाजी कर केंद्र में मूल्य कम करने के वायदे के साथ सत्ता में काबिज हुई थी लेकिन आज उनकी पोल खुल चुकी है महंगाई कम करने की स्थान पर दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाते जा रही है, नैतिकता के नाम पर केंद्र सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए. महापौर विजय देवांगन ने संबोधन में कहा कि नोटबंदी के बाद कोरोना काल में आर्थिक मंदी से लाखों लोगों की आय में बेतहाशा कमी आई है। लोगों का रोजगार गया है, लेकिन भाजपा सरकार लगातार बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उन पर बेरहमी से प्रहार कर रही है। कांग्रेस सरकार में कीमतें आधी होने पर भी धरना प्रदर्शन करने वाले भाजपाई आज बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर मौन हैं। 

यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत में खोट है। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि 2014 में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा अपनी सरकार, संगठन व कार्यालयों को बनवाने में मस्त है। उसे आम जनमानस से कोई सरोकार नही. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश की सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। इससे आम जनता परेशान और बेहाल है। उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं के दाम महंगे होने से सभी परेशान है। इसका जवाब जनता आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी ।

सूर्यप्रभा चेटियार, कविता बाबर ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है। रसोई गैस सिलिंडर हजार के पार पहुंच चुका है। पेट्रोल -डीजल 100 रुपये हो गए, सरसों का तेल 200 रुपये लीटर मिल रहा है। भाजपा सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन देश प्रदेश में सरकार बनाते ही अपने सभी वादों को भूल गई। इस दौरान जिले भर के आए पदाधिकारियों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने संबोधन में मोदी सरकार को जमकर कोसा कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अकाश गोलछा एवं आभार जिला महामंत्री आलोक जाधव ने किया।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर, सलीम रोकड़िया, आलोक जाधव, वरिष्ट कांग्रेस नेता मदनमोहन खंडेलवाल, हरमिंदर छाबड़ा, अरविंद दोषी, करण चन्द्राकर,  ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईस्वर देवांगन, कैलाश प्रजापति,  भूषण साहू, मुकेश कोसरे, आशीष शर्मा, डीहुराम साहू, जिला महिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, कविता बाबर, गोविंद साहू, कुशुमलता साहू, गौरीशंकर पांडये, रामनाथ यादव, अमरदीप साहू, नीलम चन्द्राकर, प्रकाश पवार, नरेश जसूजा, आशिश थिटे, अरुण चौधरी, तिलक सोनकर, चंद्रहास साहू, राजेश साहू, देवेंद्र अजमानी, तोषण साहू, कैलाश जैन,  होमेन्द्र साहू, डिलन चन्द्राकर, राजेन्द्र देवांगन, कविता साहू, युवराज शर्मा, मनोज साहू, गिरीश साहू, ओमकार साहू, गजेन्द्र कुम्भकार, रूपेश निर्मलकर, गीतराम सिन्हा, राकेश मौर्य,  अम्बर चन्द्राकर, आशुतोष खरे, पवन यादव, विशू देवांगन, तरुण रॉय, वीणा  देवांगन, राजू कावड़े, कैलास बिसेन, तिलक राम देव, योगेश्वर साहू, अमृत नाग, उत्तम नेताम, छबिलाल सिन्हा, यालेश सिन्हा, चिन्ता कुंजाम, दीपक नेताम, धनीराम साहू, जीवन लाल साहू, बाल मुकुंद साहू, अशोक देवांगन (भटगांव), जितेंद्र जोशी, वसीम खिलची, पंकज जोशी, कमलनारायण सिन्हा, कुंजल सिह ठाकुर, धनीराम साहू, आसिफ़ खान, उत्तम नेताम, दुलेश्वर मरकाम, अरपुरना शुक्ला, उमा शंकर साहू, अमित कुमार वाल्मीकि, ज्ञानचंद सिन्हा, वत्सल्य कुमार, गुड्डा दीवान आशीष बंगानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments