Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कांग्रेस और बीजेपी सरकार आदिवासियों की आवाज को दबाकर अनसुनी कर रही है - कोमल हुपेंडी

  सिर्फ लोकलुभावन घोषणाओं से आदिवासियों का काम नही चलेगा - नरेंद्र नाग  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल ...

 

सिर्फ लोकलुभावन घोषणाओं से आदिवासियों का काम नही चलेगा - नरेंद्र नाग 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज कड़े शब्दो में कहा कि सिर्फ लोक लुभावन घोषणायें  करना और आदिवासियों की समस्याओं को अनसुना कर दबा देने से छत्तीसगढ़ में काम नही चलेगा। 

बस्तर में दौरा कार्यक्रम के दौरान आज  जिला नारायणपुर के  अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने भूपेश सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया की  नारायणपुर मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाते हुए कड़ा विरोध किया । 

नाराजगी का करण पूछे जाने पर उन्होंने बताया की लगातार अबतक 50 आवेदन के माध्यम से उनके द्वारा राज्य सरकार को विभिन्न मामलो पर शिकायत कर चुके है परन्तु एक पर भी अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा की आम आदमी पार्टी लगातार जन समस्याओ को लेकर आवाज बुलंद कर रही है लेकिन हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । नारायणपुर के आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा किन्तु मौजूदा भूपेश सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है अभी हाल ही में आदिवासियों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

नरेंद्र नाग ने कांग्रेस के अलावा भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बंधवा तालाब का मुद्दा उठाये जाने के बाद भी आज तक भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो पाई है। आम आदमी पार्टी ने धान मे  7 किलो रेत मिलावट का मामला उठाया करोडो का गबन किया गया लेकिन कोई जांच नहीं हुई है। नारायणपुर  से अंतागढ तक सड़क चौडीकरण का मामला जो डेढ साल पहले गोभी कांड के दिन मुख्यमंत्री ने चौडीकरण का घोषणा कर आज तक कोई काम ना करा पाये।

अमदई माइंस के प्रभावित क्षेत्रो का शोषण का मामला आज तक निक्को जायसवाल कम्पनी ने स्थानीय स्तर पर ना स्कूल खोल पाई ना अस्पताल खोल पाई ना कोई बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा पाई मनमाने ढंग से भष्ट्राचार का खेल खेला जा रहा है। 

जिला हास्पीटल मे फर्जी भर्ती  के मामले को दबाकर रखना 

ऐसे हजारो मामले है जो भूपेश बघेल की सरकार के संरक्षण मे बडे स्तर पर भष्ट्राचार  हो रहा है, इन्ही मुद्दों को लेकर आज आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर आज मुख्यमंत्री जी को काला झंडा दिखाने जा रही थी पुलिस ने पूराना बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर शहीद श्री विनोद कौशिक  ग्रेट हाल नारायणपुर मे लाकर रखा गया है 

आम आदमी पार्टी  ने  सोई हुई छत्तीसगढ़ की विपक्षी पार्टी भाजपा जिन्होंने 15 साल राज करने के बाद भी आदिवासियों की सुध नहीं ली और अब बीजेपी कांग्रेसी मिलकर  भी नारायणपुर को एक अच्छी सड़क बनाकर नही दे सके है। ऐसे बीजेपी व कांग्रेसीयो को जनता सबक  सिखायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नारायणपुर आगमन पर इन्ही मुद्दों को लेकर आज  *आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर आज  काला झंडा दिखाने जा रही थी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।*

साथ ही नरेंद्र नाग ने जोर देते हुए कहा झूठे वादो के सहारे नारायणपुर को सपना दिखाना छोड दे अब कांग्रेस और बीजेपी सरकार।

आम आदमी पार्टी ने मांग कि  है कि आदिवासियों के ऊपर लाठीचार्ज की न्याययिक जांच हो साथ ही फर्जी ग्राम सभा कर खैरात मे खनिज सम्पदाओ को बांटना बंद करे। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओ के नाम पर लुटना बंद करे अब ये दोनो पार्टियां। 

कोमल हुपेंडी ने कहा कि यदि ये नही होता है तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

आज के इस कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग के नेतृत्व मे राजू सलाम विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा नारायणपुर विधानसभा संगठन मंत्री राकेश उसेंडी, विधानसभा उपाध्यक्ष रोहित नाग,कोषाअध्यक्ष मनकूर पोटाई,यूथ विंग जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पात्र,छोटेडोंगर ब्लांक अध्यक्ष महेन्द्र उसेंडी, शिव पोटाई युंथविंग विधानसभा अध्यक्ष अंतागढ, बारसू  उसेंडी, सुरेन्द्र कडियाम,सतीश नाग ,दिनेश नुरेटी विधानसभा मिडिया प्रभारी,राकेश कुमार भंडारी,रामलाल दुग्गा, शनिदेव करंगा,विकास नुरेटी कोहकामेटा ब्लाक अध्यक्ष, गोवरी भंडारी,हेमन्त यादव,मनीष दुग्गा,मुनेज कुमार पटेल, गोविन्द दुग्गा, सुरजीत ठाकुर विधानसभा सचिव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थे जो अपनी गिरफ्तारी दी    

       संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)

माे. 9425230709

No comments