Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शहर क्षेत्रों से लगे सीमा पर बढ़ता अपराध चिंता का विषय

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सत्यनारायण ( सत्तू )पटेल भाटापारा : - कुछ दिनों पूर्व भाटापारा आई.टी.आई. की छात्रा के साथ लूटपाट एवं मारपीट की सनसनीख...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सत्यनारायण ( सत्तू )पटेल भाटापारा : - कुछ दिनों पूर्व भाटापारा आई.टी.आई. की छात्रा के साथ लूटपाट एवं मारपीट की सनसनीखेज वारदात से समूचा क्षेत्र सकते में नजर आ रहा है, और एक बार फिर शहर के सीमावर्ती सुनसान क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा को लेकर सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है၊ भाटापारा शहर के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गांव के मुहाने के बीच पडने वाले सुनसान क्षेत्र बड़ी तेजी के साथ अपराध , लूटपाट एवं असुरक्षा के केन्द्र बनते जा रहें हैं, आये दिन होती छुटपुट लूटपाट की घटनाएं लोगों को चिंता में डाल रहीं हैं ၊ यदि ऐसा ही चलता रहा तो अपराध के हौसले बुलंद होंगें जो कि भविष्य में किसी बड़ी घटना की पृष्ठभूमि भी बन सकती है।

एक ओर जहां सुनसान परिदृश्य अपराध को उकसाने और हौसला प्रदान करनें की वजह बनती है, वहीं कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की दुकानों का संचालन भी अपराधिक घटना की अहम वजह बनती प्रतीत हो रही है, मसलन शहर से लगे सिद्धबाबा धौराभाटा क्षेत्र जहां शराब दुकान के चलते शराबियों का जमावड़ा और हुड़दंगी माहौल, गौरतलब है कि इस क्षेत्र में प्रसिद्ध मंदिर सिद्धबाबा भी है जहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है, उनके साथ भी बदसलूकी एवं लूटपाट की घटनाएं पूर्व में हो चुकी है। कुछ महीने पूर्व एक रेलवे कर्मचारी के साथ लूटपाट की घटना को इस रास्ते पर अंजाम दिया गया था ၊ उस रेलवे कर्मचारियों को इस घटना में हाथ पैरों पर काफी चोट आई थी जिसकी शिकायत लिखित रूप से पुलिस थाने में की गई थी बावजूद अपराध का बढ़ता ग्राफ एक चिंतनीय विषय है ၊ 

इसके अलावा सुरखी क्षेत्र में भी इन्ही परिस्थितियों के चलते आये दिन संवेदनशील घटनाओं की परिस्थिति बनती नजर आती है ၊ 

भाटापारा जैसे शांत एवं घर्मप्रिय क्षेत्र में बन रही अपराध की परिस्थितियां निःसंदेह चिंताजनक है, जिसके चलते आमजनमानस के बीच यही आवाज बुलंद होती नजर आ रही है कि शहर के सूनसान क्षेत्रों में घट रही घटनाओं पर पुलिस प्रशासन का अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में लाचार दिखाई पड़ता है ၊ इसके लिये पर्याप्त गंभीरता बरतते हुए इस दिशा में ठोस आयाम निर्माण की दरकार है, जिसके तहत सतत मानीटरिंग आवश्यक है,जिससे आपराध करनें वालों के मन में यह भय व्याप्त हो कि उनकी स्वछंदता पर कानून की सतत निगरानी एवं कडाई भरा लगाम है, जिससे शहर के आम नागरिको के दिलो में निर्भिकता का अहसास हो ၊ 

No comments