Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बड़ी खबर: एक्सपायरी मसालों को नेतानुमा दलाल ने अपने फायदे के लिए बाजार में खपाने की कोशिश...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सत्यनारायण पटेल भाटापारा :- स्टेशन रोड अंडर ब्रिज के बगल में सुरेश मसाला का डीपो है , जहां पर मजदूरों द्वारा सुरेश म...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सत्यनारायण पटेल भाटापारा :- स्टेशन रोड अंडर ब्रिज के बगल में सुरेश मसाला का डीपो है , जहां पर मजदूरों द्वारा सुरेश मसाला के नाम से मसाला पैकिंग का कार्य किया जाता है पिछले दिनों लोगों से शिकायत मिली थी कि सुरेश मसाला डिपो में पुराने मसाला जिस का एक्सपायरी डेट हो चुका है और इसका इस्तेमाल करने पर शारीरिक रूप से नुकसान हो सकता है जिसे डिपो में कार्य कर रहे सुरेश मसाला के कामगरो द्वारा पुराने मसाला को पैकेट से निकालकर नए पैकेट में पुराने मसाले को पेक किया जा रहा था और पैकिंग के ऊपर नए डेट का सील लगाया जा रहा था ।

जिसकी शिकायत सत्यनारायण ठाकुर जिला पंचायत उपा ध्यक्ष प्रतिनिधि और विक्रांत साहू के द्वारा लिखित शिकायत शहर थाने में किया गया शिकायत के आधार पर स्टेशन रोड स्थित डिपो के एक कर्मचारी और स्टाक किए हुए मसाला के पैकेट जो बोरी में थे जो जब्ती कर थाना ले जाया गया ၊ जिसे बाद में नेतानुमा दलाल के हस्तक्षेप के बाद मुचलके पर छोड़ दिया गया, ऐसे नेतानुमा दलाल अपने फायदे के लिए आम लोगों के स्वास्थ्य का जरा भी परवाह नहीं करते है၊ खाद्य एवं औषधि विभाग को इस प्रकार के शिकायत पर त्वरित  कार्यवाही करते हुए जनहित में डीपो को सत्यता प्रमाणित होने तक सील कर देना चाहिए, 2 दिन छुट्टी है ,सैंपल ले लिया गया है जिसे लेब भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

No comments