छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाव धान में दिनांक 30.05.2022 को 34% महंगाई भत्ता एवं गृह भत्ता के ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाव धान में दिनांक 30.05.2022 को 34% महंगाई भत्ता एवं गृह भत्ता के लंबित मांग के मुख्यसचिव छग शासन को छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कुरूद ने ब्लाक संयोजक मनोज टंडन के नेतृत्व में तहसीलदार कुरूद को क्रमबद्ध आंदोलन के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिसमें संघ के संरक्षक देवेन्द्र दादर, नंदकुमार हिरवानी, योगेन्द्र चन्द्राकर, राजेश पांडेय, लुकेश साहू, दिनेश साहू, कल्याण सिंह ध्रुव, डोमन प्रकाश बंजारे, शिप्रा कन्नौजे, नूतन चन्द्राकर, अशोक निर्मल, बिरेंद्र बैस, प्रकाशचंद सेन, शेष नारायण देवांगन, मूलचंद मार्कंडेय, डिगेन्द कंवर, लुनिश्चद भेसले, रामनिहोरा साहू, मेहताब सिंह साहू, प्रवीण साहू, नीरज शुक्ला, प्रेमसिंह ठाकुर, मनहरण बघेल, टोमन ध्रुव, कोमल ध्रुव, अमरीश चन्दाकर, अश्विनी सिन्हा, हरिशंकर सेन, रेखराम साहू, विजय निषाद, रामनारायण साहू, फालेश्वर कुर्रे, सतीश साहू, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, रवि यादव, गुलाब यादव, कमलेश्वर साहू, नंदकुमार टंडन, आदि ने अपनी मौलिक अधिकार के अंतर्गत 34% महंगाई भत्ता देने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर क्रमबद्ध आंदोलन हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।
संपादकप्रदीप गंजीर रायपुर (छ.ग)
मो. 9425230709
No comments