Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती ग्राम शिक्षा योजना हो रहा संपन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत की योजना अनुसार 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती ग्रा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत की योजना अनुसार 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला धमतरी के तत्वधान में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद में दिनांक 1 जून 2022 से प्रारंभ है जिसमें आज सप्तम दिवस के वंदना सत्र में छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत प्रमुख श्री संतोष निषाद जी कोनी बिलासपुर श्री ललित कुमार सिन्हा जिला सचिव जिला ग्राम भारती धमतरी और डॉक्टर भूषणलाल चंद्राकर व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर छाती एवं छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर दीप मंत्र एवं वंदना से शुभारंभ हुआ जिसमें डॉक्टर भूषण लाल ने चंद्राकर सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा प्रदान की जाने वाली संस्कार युक्त शिक्षा की परंपरा व वर्तमान समय में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर विशेष व्याख्यान प्राप्त हुआ सत्य सनातन धर्म की परंपरा की प्रमुखता पर विशेष ध्यानाकर्षण किया गया साथ ही प्रांत प्रमुख संतोष निषाद जी द्वारा बालक के विकास में आधारभूत विषय व अक्षर साधना हस्त रेखा सुधार साथ ही श्रीनिवास शुक्ला जी प्राचार्य कुरूद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया अन्य काल खंडों में उपस्थित शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के गीतों का अभ्यास करवाया गया। 

पूर्णता आवासी प्रशिक्षण कार्यशाला में सुबह 4:00 बजे से शारीरिक प्राणायाम योग श्रम साधना शैक्षिक विषय व गतिविधि आधारित शिक्षा पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । प्रशिक्षण वर्ग 12 जून 2022 तक चलेगा जिसमें कुल46 शिक्षार्थी आचार्य दीदी जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं साथ ही इस प्रशिक्षण वर्ग को संपन्न करने के लिए जिले के 15 प्रशिक्षक विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे हुए । जिसमें वर्ग के वर्ग अधिकारी श्री धनेश्वर निर्मलकर जी वर्ग प्रमुख थान सिंह साहू जिला समन्वयक शारीरिक प्रमुख डीमेन्द पटेल बौद्धिक प्रमुख भीम राम साहू वअन्य शिक्षक गण थमेश्वर कुमार साहू खूब लाल साहू लोकेश साहू हेमंत ठाकुर श्रीमती परमेश्वरी चंद्राकर उस्मिता साहू सरोजिनी निषाद कामनी यादव देवेंद्र कुमार साहू गेंद लाल साहू आदि के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न हो रहा है।

No comments