छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद वार्ड 15 अंतर्गत अटल आवास में काफी समय से अनुपयोगी पानी टँकी को हटवाने वार्ड के निवासी व जि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरुद:- नगर पंचायत कुरुद वार्ड 15 अंतर्गत अटल आवास में काफी समय से अनुपयोगी पानी टँकी को हटवाने वार्ड के निवासी व जिला ओबीसी कांग्रेस के महामंत्री समाजसेवी सन्तोष प्रजापति ने सीएमओ को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया है कि यह पानी टँकी काफी समय से यह अनुपयोगी व जर्जर स्थिति में है।
इसके आसपास बच्चे खेलते रहते है, कभी भी गम्भीर हादसा होने की सम्भावना यहां बनी रहती है। इसी तरह इस पानी की टंकी से सप्लाई नहीं होती है इस टँकी के न होने से कोई समस्या नहीं होगी, अतः इसे जल्द से जल्द हटवाने सन्तोष जी ने निवेदन किया।
No comments