Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पौधा लगाने से पर्यावरण को मिलेगा बढ़ावा - तारिणी चन्द्राकर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- ग्राम जोरातराई में छत्तीसगढ़ सरकार की उद्यानिकी विभाग पोषण बाड़ी योजना के तहत कार्यक्रम रखा गया ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- ग्राम जोरातराई में छत्तीसगढ़ सरकार की उद्यानिकी विभाग पोषण बाड़ी योजना के तहत कार्यक्रम रखा गया था , जिसका मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत धमतरी के कृषि सभापति श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर ने शिरकत की।इस दौरान उद्यानिकी विभाग से पौधे का वितरण किया गया साथ ही साथ किसानों को आने वाले फसल के लिए बीज भी वितरण किया।

       श्रीमति तारिणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांवों में भी हाईटेक नर्सरी के जरिए बड़े पैमाने पर पौधे उगाए जा सकते हैं।इससे वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा।इससे हम तेजी से हरियाली फैलाने की दिशा में काम कर सकेंगे।वनों की कटाई के कारण हो रहे तेजी से जलवायु और पर्यावरणीय परिवर्तनों के लिए जिम्मेदार कारकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि पृथ्वी की रक्षा और संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया, कार्यक्रम में वरिष्ठ युवा साथियों से अपील किया कि अपने अपने जन्मदिन या वर्षगांठ जैसे अवसरों को मनाने के लिए पौधे लगाकर बड़ा होने तक सुरक्षित रहे ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 

       कार्यक्रम के अंतिम में किसानों को अधिक फल देने वाले पौधे, फूल वाले पौधे और सब्जियों के बीज , फसल के बीज वितरित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत जोरातराई सरपंच खिलेश्वरी कश्यप, त्रिभुवन कश्यप, भारत सिंह, जोहत निषाद , राधेश्याम साहू , खेदूराम साहू, जितेंद्र कंवर, इंदिरा बाई दीवान , तुलसी कंवर, दशरथ कंवर, शत्रुहन साहू, फगवा निषाद ओमप्रकाश निषाद, सुरेंद्र साहू, राजेश साहू, इतवारी राम , कुलदीप कश्यप, रिखीराम, जहूर कश्यप, रामशाय, हेमसिंग , कनक बाई, सुलोचना निषाद, मीना निर्मलकर, भीमा कंवर , जानकुंवर, रोहणी यादव, मोहनी कश्यप, नंदनी कंवर , मकसूदन निषाद, भारत कंवर, अशोक बाई, सत्यभामा साहू, सुभारण, उषा बाई, चम्पेश्वर निषाद, बसंती कंवर, इतवारी कश्यप, ललित साहू, पवन कंवर, डोमिन निषाद एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments