Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गांव के चहुंमुखी विकास के लिए एक साथ मिलकर करें कार्य - रंजना साहू......विधायक ने किया गुजरा में लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी ।  ग्राम गुजरा में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवास...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी । ग्राम गुजरा में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में साहू समाज भवन में टाइल्स, प्राथमिक शाला में चबूतरा निर्माण कार्य, माध्यमिक शाला में पेयजल सुविधा कार्य व गांव की आराध्य देवी मां शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, साथ ही साथ हाई स्कूल पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य, रंगमंच के सामने शेड निर्माण कार्य एवं हाई स्कूल भवन में आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर सम्पन्न हुआ। समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चहुमुखी विकास ग्राम गुजरा में निरंतर हो रही है, गांव की आराध्य माता के प्रांगण में आस्था के दीप प्रज्वलित होंगे जिससे माता शीतला के आशीर्वाद से पूरा गांव रोशन होगा। 

केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक ने सभी को आत्मनिर्भर बन कर समस्त ग्राम वासी एकसूत्र में बंध कर गांव के चहुमुखी विकास के लिए कार्य योजना बनाकर फैसला लेने एवं एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही जिससे गांव में विकास कार्य हो। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समस्त निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए ग्रामीणों से कहा कि बिजली-सड़क-पानी सहित विभिन्न जनहित मुद्दों को लेकर गंभीरता से सम्मानीय विधायक सभी क्षेत्रों में पूरी तत्परता एवं लगन से क्षेत्रवासियों को मांग पूरा कर रही है। उनके प्रयास से पुरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। 

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गोंविद साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, गौकरण साहू, अनीता यादव, रेशमा शेख, जानकी साहू, अमरदीप साहू, कुंजीलाल साहू, गोपेन्द्र दावना, तामेश्वर सोनकले, मेहत्तर राम साहू, शांति बाई ध्रुव, नंदलाल साहू, राजाराम साहू, धरम साहू, बिशाल साहू पलटन साहू, दूज राम साहू, काशीराम, फूल सिंह, खूब लाल सेन, द्वारका, हेमंत, बलिराम साहू, प्रभा साहू, अमरौतीन साहू, राजकुमार तिवारी, हीरा सोनकले, सावित्री साहू, हिलेश्वर साहू, कुमार साहू, रामसाय साहू, खिलेश्वर साहू, दुलेश्वरी बाई, चित्ररेखा बाई, पूर्णिमा बाई, अंजनी बाई,  रमोतिन बाई साहू,  ललेश्वरी साहू, निराशा साहू, शिवबती साहू, कीरता बाई, प्रभा बाई साहू सहित ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments