Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम मोंगरा के डिपरा खार में पक्की नाली निर्माण की मांग हेतु दिया आवेदन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@ कुरुद:- विकासखंड के ग्राम मोंगरा में डिपरा खार हेतु बांध का निर्माण शासन द्वारा किया जाता है,जिसमे नाली...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@ कुरुद:- विकासखंड के ग्राम मोंगरा में डिपरा खार हेतु बांध का निर्माण शासन द्वारा किया जाता है,जिसमे नाली निर्माण नही हुआ है।विदित है कि डिपरा खार में बरसात के दिनों में वर्षा की कमी होने के कारण 45-50 एकड़ जमीन असिंचित हो जाती है,जिससे कृषि कार्य हेतु पानी की समस्या होने के कारण से खरीफ फसल को नुकसान पहुंचता है।बांध से डिपरा खार की दूरी 200 मीटर है।जिसमे कांटा नाली निर्माण की आवश्यकता है,जिससे किसानों के खेत मे सिंचाई की सुविधा प्रदान हो सकती है।ग्राम मोंगरा निवासी व जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सचिव हेमराज विश्वकर्मा ने 

जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर को आवेदन देते हुए निवेदन किया कि स्टॉप डेम मोंगरा में डिपरा खार तक सिंचाई के लिये जनहित में कांटा नाली निर्माण हेतु 200 मीटर राशि की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें।

No comments