Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बिरेझर चौकी: नौकरी लगाने के नाम से लाखो की ठगी

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । ग्राम अंवरी चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी का निवासी है जो बल्ला खान ऊर्फ अमजद खान और मनोज साहू दोनो के खिल...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । ग्राम अंवरी चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी का निवासी है जो बल्ला खान ऊर्फ अमजद खान और मनोज साहू दोनो के खिलाफ पुलिस मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का लिखीत शिकायत किया है जिसमें 7,00,000 रू नौकरी लगाने के नाम से देना बताया गया है जिसमे से 1,34,000 रू वापस किया है बाकी पैसा 5,66,000 रू को मांगने पर अश्लील गाली तथा जान से मारने की धमकी देना  आवेदन ने बताया है आवेदन पर धारा 294, 506, 420, 34 लगाया गया है, बल्ला खान उर्फ अमजत खान और मनोज साहू दोनों द्वारा सरकारी नौकरी पक्का दिलाने के नाम पर ठगी करने का शिकायत हेतु थाने में पहुंचकर किया है चेमन लाल चेलक पिता बाबू लाल चेलक ग्राम अन्वरी का रहने वाला है जो करीबन 2 वर्ष से 2019-20 के समय से बल्ला खान उर्फ अमजत खान और मनोज साहू दोनों से कुरुद के एक शासकीय कार्यलय आफिस में मुलाकात हआ था जो अपना नाम मनोज साहू ग्राम सेम्हरतरा (राजिम) और बल्ला खान उर्फ अमजत खान घर ग्राम दूतकैया ( खपरी ) वार्ड न.18 का रहना बताया गया था और हम लोग जमीन खरीदी विक्री का प्रोपर्टी डीलर का काम करते बताया था करीब 2 वर्ष से दोस्ती बनाकर कुरूद के किराये के मकान में हमेशा मोटर साइकिल हौंडा सिटी CG 04 MP 9474 में आते जाते रहते थे और मोवाइल से हमेशा बातचीत हो रहा था और बताया की उच्चाधिकारी के साथ में मेरे अच्छे पहचान है उसके माध्यम से तुम्हारा - पुलिस मे गरियाबंद जिले में नौकरी लगवा दूंगा कहकर बोला मनोज साहू ने मेरे सगे बहन को शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने की बात बताया तब मैं अपना एडमिट कार्ड एवं सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ दिनांक 11/12/2020 के कुरूद संजय नगर डिपो रोड वार्ड न. अल्टो सफ़ेद रंग गाड़ी में आया और 2,50,000 रुपया मेरे द्वारा दिया गया | फिर मोबाइल से वातचीत किया और बोला की सभी जिलो का फिजिकल पूरा होने वाला है और 1 मार्च को रिजल्ट आने वाला है और बाकि पैसो का जल्दी व्यवस्था करने बोला गया | फिर दूसरी बार कार जिसमे न.प्लेट में अधिवक्ता लिखा है उसमे मनोज साहू और बल्ला खान दोनों साथ में आये और मेरे द्वारा दूसरी बार 4,50, 000रु दिया | जब रिजल्ट 1 मार्च को जारी हुआ, तब मेरा नाम सूची में नहीं आया तब मेरे द्वारा रूपये वापस माँगा किया गया और मै उसके घर में 4-5 बार चला गया था , जिसमें से मुझे 1,34,000 रू0 वापस किया है बाकी 5,66,000 रू0 को कई बार मांगने से दोनो अश्लील गाली  तथा जान से मारने की धमकी देता रहा, तथा बल्ला खान ऊर्फ अमजद खान तथा मनोज साहूं के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का मांग किया ।
      संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709

No comments