Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

144वें जगतगुरु के निर्वाण महोत्सव पर भाटापारा में 28अगस्त को भव्य आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सत्तू पटेल भाटापारा:- जय श्री जगन्नाथ गोवर्धन मठ पुरी पीठ के 144वे जगतगुरु शंकराचार्य का 26वा निर्वाण आराधना महोत्सव...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सत्तू पटेल भाटापारा:- जय श्री जगन्नाथ गोवर्धन मठ पुरी पीठ के 144वे जगतगुरु शंकराचार्य का 26वा निर्वाण आराधना महोत्सव सन 1966-67 में गोवंश की हत्या बंद कराने की भावना से 72 दिनों तक अनशन करने वाले महान विभूति अध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता गोवर्धन मठ पुरी पीठ के 144 वे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ महाराज के 26वा निर्वाण महोत्सव आराधना दिवस के रूप में 28 अगस्त भाद्र शुक्ल एकम रविवार को पूज्य पाद पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पूरे देश में मनाया जाएगा ।

सत्संग संगोष्ठी रुद्राभिषेक :

इस के उपलक्ष में सत्संग संगोष्ठी धर्म सभा रुद्राभिषेक सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ के साथ उनके चरणों का पुण्य स्मरण करते हुए पुष्पांजलि समर्पित किया जावेगा धर्म संघ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के तत्वावधान में इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ की पावन धरा में विभिन्न जिला एवं क्षेत्रों में भव्य आयोजन किया जाएगा।

मारवाड़ी कुंआ शिवमंदिर में आयोजन :

 इसी क्रम में भाटापारा में मारवाडी कुआं मंदिर के प्रांगण में पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री के पावन सानिध्य में सत्संग, संगोष्ठी, हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का भव्य आयोजन 4:00 बजे से 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उक्त आयोजन में सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दिव्य हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में आप सभी सम्मिलित हो अधिक से अधिक लोग सहभागी बन कर जीवन को धन्य बनाएं । 

No comments