Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधानसभा के ग्रामपंचायतों और शहर के वार्डों में पहुंचेगी राजीव सदभावना रथ - सुनील माहेश्वरी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सत्तू पटेल भाटापारा:- सुनील माहेश्वरी ने विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सद्भावना रथ रवाना किया ।भारी संख्या ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सत्तू पटेल भाटापारा:- सुनील माहेश्वरी ने विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सद्भावना रथ रवाना किया ।भारी संख्या में कांग्रेश जन उपस्थित होकर पदयात्रा कि

 माहेश्वरी ने इस संबंध में बताया कि 20 अगस्त को राजीव की जयंती पर हमने संकल्प लिया था कि राष्ट्र के प्रति राजीव का जो योगदान है उसे जन-जन तक पहुंचाएंगे ।जिस से नई पीढ़ी को कोई भ्रमित ना कर सके। आगे बताया कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार इतिहास को तोड़ मरोड़ कर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले और बाद में जो लोग देश के लिए कुर्बान हुए ऐसे हमारे कांग्रेश के नेताओं को चुन-चुन कर बदनाम करने की बेबुनियाद कोशिश कर रही है। विधानसभा की अलग-अलग दिशा में राजीव सद्भावना रथ निकाले है। जो आने वाले 8 दिनों तक लगातार 142 ग्राम पंचायतें और 46 नगरी निकाय के वार्ड में पहुंच कर राजीव गांधी  का राष्ट्र के प्रति योगदान को लेकर नई पीढ़ी सहित जनमानस कोवगत कराएगी उन्होंने बताया कि सद्भावना रथ क्रमांक एक - ऑरठी, बिनेका, लांजा, पाउसरी, रथ क्रमांक 2 कुलीपोटा, दौरेंगा बुचिपार, रोहरा, रथ क्रमांक 3 सेमरिया घाट, देवरी, सुमा, कैथी रथ क्रमांक 4 मलदी, मोपर, देवरानी, जेठानी, रथ क्रमांक गुड़ेलिया, मॉपका, पाटन, चिचपोल पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर  ने कहा कि महेश्वरी द्वारा कांग्रेस की मजबूती के लिए समय-समय पर धार का कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय है। कार्यक्रम में तुलसी वर्मा, रोहित साहू, बसंत भृगु , विनोद अग्रवाल ,अशोक तिवारी ,सुनील गुप्ता, गौरी भृगु, प्रमिला साहू लक्ष्मी पांडे, कुमारी साहू, कुमारी जांगड़े ,शतरूपा वर्मा , सुनीता यादव, रजनीकांत मंत्री, आबिद खान ,साउथ खान, मिथिलेश ध्रुव  भुनेश्वर शर्मा, प्रशांत गांधी, नवीन बॉक्स, गिरीश पार्पयानी, गेंदु राम साहू, भूलूराम कुर्रे, सीरीज जांगड़े गोपाल शर्मा, मदन ठाकुर राजेंद्र वर्मा आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।          

No comments