छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे हुआ राखी बनाओ प्रतियोगिता जिसमें सभी बच्चों को ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता किया गया...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद । ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे हुआ राखी बनाओ प्रतियोगिता जिसमें सभी बच्चों को ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता किया गया जिसमें पहले ग्रुप मे आठवीं से बारहवीं दूसरे ग्रुप में चौथी से सातवीं और तीसरे ग्रुप मे पहली से तीसरी ।
सभी बच्चें अपने अपने घर से राखी बनाने का समान लाये हुए थे सभी बच्चों ने उत्साह से राखी बनाये, और एक निश्चित समय में बच्चे अपना राखी बनाकर प्रभारी शिक्षकों के पास जमा कर दिए।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्रीमान एस एन पंडा जी विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, शेख नजीर, टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा, चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, जामिनि साहू, कुमारी कविता मिथलेश, स्मृति तिवारी, दामिनी ध्रुव, हेमलता सहतोडे सभी मौजूद थे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709
No comments