Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

"मुख्यमंत्री स्लम योजना" नेत्र परीक्षण वार्ड नं.15 चन्द्राकर भवन में लगाया शिविर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:-  वार्ड नं.15 चन्द्राकर भवन कुरूद में मुख्यमंत्री स्लम योजना एवं नेत्ररोग शिविर का उदघाटन नगर पंचा...



मुकेश कश्यप कुरूद:- वार्ड नं.15 चन्द्राकर भवन कुरूद में मुख्यमंत्री स्लम योजना एवं नेत्ररोग शिविर का उदघाटन नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने किया और कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहने की जरूरत है, आज शिविर में बीपी शुगर ईसीजी नेत्र एवं बुस्टर डोज भी लगाया गया।

प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम योजना है, इसके तहत हर गांव हर शहर हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों सकें समाजसेवी सन्तोष प्रजापति ने शिविर में जा कर अपने नेत्र परीक्षण कराया और लोगों से अपील करते हुए कहा की जहां भी शासन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है आप शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाएं इस अवसर पर उपस्थित पार्षद रोशन जांगड़े नगर पंचायत सीएमओ दीपक खड़े लक्ष्मण पाल आशीष पाल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न कीर्तन साहू लिकेशवर प्रजापति क्षितिज साहु गुंजन साहू यू वैष्णव मितानिन अश्विनी कशयप जितेंद्र चन्दाकरआदि उपस्थित थे

No comments