छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने क्षेत्रवासियों को हरितालिका व्रत ( तीजा )...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने क्षेत्रवासियों को हरितालिका व्रत ( तीजा )एवं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं प्रेषित की है उन्होंने अपने संदेश में यह कहा है कि हमारे हिन्दू धर्म में इन त्योहारों का विशेष महत्व एवं इतिहास रहा है तीजा पर्व हिन्दू धर्म की संस्कृति और परम्पराओं में अनादि काल से चला आ रहा है ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए घने जंगल में जाकर निराहार एवं निर्जल रहते हुए कठोर तपस्या की थी जिसके परिणाम स्वरूप शिव जी उन्हें प्राप्त हुए थे, अतःमहिलाएँ अपने पति की दीर्घायु के लिए एवं कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को निर्जला रहते हुए करती है हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री मा भूपेश बघेल जी शुरू से ही है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए उनके हित में कार्य कर रहे हैं और उन्होंने तीजा पर्व के अवसर पर अवकाश भी घोषित किया हुआ है गणेश चतुर्थी का पर्व भी हमारे भारत देश में सभी जगहों पर हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है जैसा कि हम सब जानते हैं भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता देव है उनके विराजित होने से क्षेत्र में व्याप्त समस्याएं एवं बाधाएँ दूर हो जाती हैं और जीवन में आनंद का संचार होता है प्रभु गणेश जी की स्थापना परंपरा की शुरुआत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा शुरू की गई थी उस समय हमारा देश अंग्रेजों की ग़ुलामी के अधीन था उस समय गणेश पंडालों में स्वतंत्रता सेनानी इकट्ठे होकर भारत को आज़ाद कैसे कराए इस विषय पर रणनीति बनायी जाती थी तत्कालीन समय में स्थापित परंपरा आज पूरे भारत देश में मनाई जा रही है कि इससे एक धार्मिक सामाजिक एवं अच्छा वातावरण हम सबके बीच में स्थापित होता है
No comments