Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

के.सी.पी.एस. कुरूद में नवदुर्गा झांकी का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप @कुरुद:- कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में नवरात्रि के पावन अवसर पर नवदुर्गा झांकी एवं जस गीत माता भ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप @कुरुद:- कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में नवरात्रि के पावन अवसर पर नवदुर्गा झांकी एवं जस गीत माता भजन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने माता दुर्गा के नौ रूपों का भव्य प्रदर्शन किया। साथ ही जस गीत एवं माता का भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत माता नवदुर्गा के महाआरती के साथ किया गया जिसमें प्राचार्य देव लाल यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक हेमंत सोनी द्वारा आरती उतार कर, श्रृंगार कर, फूल माला अर्पित कर भव्य आरती की गई तथा माताओं को कॉपी पेन भेंट दिया गया। इस अवसर पर नवरात्री के प्रथम दिवस से लेकर प्रतिदिन प्रार्थना के समय छत्तीसगढ़ी जस गीत, हिंदी माता भजन आदि प्रस्तुत कर विद्यालय में बच्चों को धर्म संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया। 

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सर्वधर्म समभाव के साथ माता शक्ति के नौ स्वरूपों के महत्व बताते हुए जीवन में उपवास, उपासना, भक्ति के माध्यम से बौद्धिक, आत्मिक, विकास हेतु ध्यान, चिंतन, मनन पठन-पाठन आदि पर जोर दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी रेखा सिन्हा, किरण सिंह, आशीष साहू, रामनरायण चंद्राकर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments