Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

डॉ. चम्पेश्वर सोनकर को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कबीर तीर्थ मंदरौद (मेलाघाट) में एक दिवसीय वर्षावास संत समागम एवं कबीर सम्मान कार्यक्रम 28 सितम्बर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- कबीर तीर्थ मंदरौद (मेलाघाट) में एक दिवसीय वर्षावास संत समागम एवं कबीर सम्मान कार्यक्रम 28 सितम्बर को आयोजित किया गया इस अवसर पर संतजनों, बुद्धिजीवीयों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के प्रबोधन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से 02 तक कबीर भजन, अतिथियों का प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान किया गया । इसके अलावा अपरान्ह 03 बजे से 05 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी । कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षक राजकुमार साहु सुखलाल साहू परसवानी, रवि शंकर साहू नगरी उत्कृष्ट किसान पारसनाथ साहू भिलाई, रमन लाल साहू गाडाडीह उत्कृष्ट चिकित्सक -डॉक्टर चैंपेश्वर सोनकर परखंदा उत्कृष्ट युवा सेवक मनहरण लाल साहू मंदरौद, जगजीत कौर मेघा देहदान पूरन दास मानिकपुरी परखंदा, कली राम साहू हरदा नं उत्कृष्ट कला कौशल पुष्पेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार, उदय राम साहू आरंग को सम्मानित किया गया।

कबीर तीर्थ मंदरौद को आध्यात्मिक पर्यटक स्थल बनाये जाने की मांग- भारत भ्रमण के दौरान पदयात्रा करते हुए योगेंद्र साहब 1995 में मंदरौद पहुंचे थे। उस वक्त यहां पर घनघोर एवं भयावह जंगल था। 

वीरान स्थल उन्हें साधना के अनुकूल लगा। तब उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर कबीर स्तंभ की स्थापना की। जिसे कबीर तीर्थ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने पत्थर में स्वयं खुदाई करके कबीर की साखी उकेरा उनको यह प्रेरणा सम्राट अशोक से मिली थी। सम्राट अशोक जब अशोक स्तंभ अथवा शिलालेख में स्थाई एवं ठोस कार्य को महत्व दिया था, उन्हीं की प्रेरणा लेकर कबीर स्तंभ बनवाकर पत्थर पर कबीर साहेब के प्रभावशाली वचनों को उकेरा गया है। मंदरौद, धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक के महानदी के सुरम्य तट पर स्थित है, यहां प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के वसर पर दो दिवसीय कबीर मेला का आयोजन होता है, पिछले चार वर्षों से चौमासा में एक दिवसीय संत समागम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन मुख्य रूप से समाज से जुड़े कार्यकताओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस स्थान को आध्यात्मिक पर्यटन स्थल बनाया जाए।

No comments