छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- बुधवार को खेल मेला मैदान में नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा कुरुद दशहरा महोत्सव 2022" का आयो...
मुकेश कश्यप@कुरुद:- बुधवार को खेल मेला मैदान में नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा कुरुद दशहरा महोत्सव 2022" का आयोजन के तहत महोत्सव के तृतीय दिवस में कोरोना काल में कार्य किये कुरूद क्षेत्र के फ़्रंट लाइन वर्कर क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी एवं डाक्टर-नर्स को सम्मानित कर उनके आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य आतिथि कुरूद तहसीलदार तार सिंह खरे, अध्यक्षता डाक्टर हेमराज देवांगन, विशिष्ट अतिथियों मे नायब तहसीलदार निवेश कुरैटी, डा. प्रदीप हिशीकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे , मडीं सचिव राजकुमार रात्रे, डा. शीलारानी देवांगन, डा. रोहित पांडे, डा. क्षितिज साहु, डा. सुशांत जांगडे, डा. डी.एस. ठाकुर, श्रीमती सी.कुर्रे ( नर्सिंग इंचार्ज ), स्टाप नर्स श्रीमती नेमा मार्कण्डेय, प्रबल सैमुअल, आनंद मार्कण्डेय के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों ने महोत्सव के निरंतर 24 वर्षों के भव्य आयोजन के लिए के आयोजन समिति को शुभकामनाएँ दी।आतिथ्य सम्मान पश्चात छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कार्यक्रम हमारे क्षेत्र के गौरव राजेश साहु कृत “लोक प्रयाग राजिम” की मनमोहक प्रस्तुति हुई।
जिसमे एक से बढ़कर एक लोक पारंपरिक मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमुदाय का दिल जीत लिया।इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत सम्मान में आयोजन समिति के अध्यक्ष कुशल सुखरामणी, महासचिव भानु चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा, महोत्सव संचालन के उप-समिति के प्रभारियों एवं सदस्यों में मनीष साहु, अखिलेश वैष्णव, कृष्णकांत साहु, मुलचंद सिन्हा, मालकराम साहु, सुनिल चन्द्राकर, कमल शर्मा, कोमल साहु, किशोर यादव, वैभव चन्द्राकर, रामेश्वर ध्रुव, दौलत ध्रुव, टीकेश साहु, कमलेश चन्द्राकर, भारत ठाकुर, केशव चन्द्राकर, देव साहु, योगेन्द्र सिन्हा, खिल्लू देवांगन, भूपेन्द्र सिन्हा, सत्यम चन्द्राकर, निशा वैष्णव, कमिथला साहु, महावीर साहु, देव देवांगन, हनी खत्री, मुकेश पवार, सोमप्रकाश सिन्हा, गीतेश साहु, युगेश ढीवर, सहित इत्यादि सदस्यगण सम्मिलित होकर महोत्सव कार्यक्रम के तृतीय दिवस में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई, कार्यक्रम का आभार महासचिव भानु चन्द्राकर एवं संचालन उप समिति के प्रभारी प्रभात बैस ने किया।
No comments