Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चन्द्राकर भवन कुरुद में रामजानकी महिला समिति के नेतृत्व में आयोजित हो रहा गरबा नृत्य

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुदः- रामजानकी महिला समिति के तत्वावधान में सोमवार की रात नवरात्रि के प्रथम दिवस चंद्राकर भवन कुरुद में न...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुदः- रामजानकी महिला समिति के तत्वावधान में सोमवार की रात नवरात्रि के प्रथम दिवस चंद्राकर भवन कुरुद में नौ दिनों तक चलने वाले जंवारा, डांडिया और गरबा नृत्य का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम पद्मलता चंद्राकर, ज्योति भानु चंद्राकर, राखी तपन चंद्राकर, गरबा की प्रशिक्षिका प्राची सोनी, गरबा समिति अध्यक्ष नेहा प्रशांत चंद्राकर ने पूजा-अर्चना कर किया। अतिथियों नें स्वागत अभिनंदन और उद्बोधन के बाद समिति सदस्यों के साथ गरबा में भाग लिया।इस दौरान प्रतिदिन समिति के प्रमुख सदस्यों में ममता चंद्राकर, भारती चंद्राकर, श्वेता चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर, पूजा चंद्राकर, योगिता, नमिता चंद्राकर, श्वेता अग्रवाल, रजनी साहू, लक्ष्मी, ईश्वरी, दीपमाला चंद्राकर, पम्मी, राखी, ममता साहू, भूमिका सिन्हा, लीलावती, भारती साहू, अनसूईया साहू, रितु चंद्राकर, ईश्वरी साहू, पूजा यादव, स्मृति गोस्वामी, अमृता देवांगन, झरना कौशिक, गिरजा चंद्राकर ज्योति सिंह, फुलेश्वरी बघेल, प्राची साहू, अनीता महावर, दुर्गेश्वरी चंद्राकर, परमेश्वरी, पायल अग्रवाल, निक्की अग्रवाल, रचना, प्रीति अग्रवाल, प्रार्थना जैन, इंद्राणी, कोनिका चंद्राकर, अलीषा चंद्राकर, सौम्या, नीरू शुक्ला, पूनम पांडे, जिया वरदायिनी, पूजा यादव, ईश्वरी साहू, पासवा पटेल, जागृति साहू, माही, शिल्पा चंद्राकर, आयुषी, अनुष्का, वंशिका, इशिका, पल्लवी चंद्राकर, धानी चंद्राकर, शशि राजपूत, लिपि चंद्राकर, दुर्गा, रोशनी देवांगन, सानिया बंजारे और सरिता देवांगन आदि शामिल हो रहे है ।

No comments