Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

किसानो की सुविधा में कोई कमी नहीं होगी - नीलम चन्द्राकर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- क्षेत्र के कांग्रेस नेता कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने ग्राम भैसमुंडी आ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- क्षेत्र के कांग्रेस नेता कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने ग्राम भैसमुंडी आयोजित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किये ।

           कार्यक्रम में अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत किए जिला पंचायत धमतरी की कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू और विशिष्ठ अतिथि के रूप में थे मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव कुरूद मंडी सदस्य बिसौहा साहू विशाखा साहू, सर्वप्रथम कार्यक्रम में गांव के महिलाओं का महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभापति तारिणी चन्द्राकर के हाथों से गोद भराई का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात छोटे छोटे बच्चो को अन्न प्रासन का भी कार्यक्रम हुआ साथ ही साथ गावों एवं स्कूल के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात ग्राम भैसमुंडी में लाखो के निर्माणकार्य का भूमिपूजन हुआ जिसमे कृषि उपज मंडी कुरूद के तहत बाजार शेड निर्माण रामजानकी चौक के लिए 18.80 लाख रूपये एवं दूसरा बाजार शेड हनुमान मंदिर के पास के लिए 7.50 लाख रुपये एवं शासन के 15वें वित्त के मत से शेड निर्माण कार्य शासकीय प्राथमिक शाला के लिए 1.17 लाख रुपये।

नाली निर्माण कार्य सामुदायिक भवन पुलिया से कृष्णा निषाद के घर तक दूरी 85 मीटर 1.13 लाख एवं मनरेगा 2.26 लाख रुपये ,, नाली निर्माण कार्य गांधी यादव घर से मोहित चंद्राकर घर तक दूरी 55 मीटर 0.63 लाख रुपये, एवं मनरेगा 1.26 लाख रूपये।

        मुख्यातिथि नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव युवा मितान क्लब लोगों के विकास और शासकीय योजनाओं के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने मितान क्लब के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मितान क्लब में सदस्यों का चयन विभिन्ना चरणों के माध्यम से हुआ है। मितान क्लब के सदस्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में गांव के विकास और जन जागरूकता में अपनी भागीदारी निभाएंगे। ग्रामीण युवा संस्कृति एवं पर्यावरण के संरक्षण, कुपोषण को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वच्छता अभियान, विभिन्न खेल गतिविधियां, नशा मुक्ति आदि कार्यों को करने में अपनी महती भूमिका निभा सकते है।इसके साथ ही रोजगार तथा शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सकता है।

                अतिविशिष्ठ अतिथि तारिणी चन्द्राकर ने अपने संबोधन में कहा मितान क्लब के संचालन के लिए शासन से प्रदान की गई राशि का सदुपयोग शिक्षा-दीक्षा, खेलकूद, शैक्षणिक गतिविधियां, सामाजिक एवं जन जागरूकता आधारित गतिविधियों में करें। क्लब का संचालन ईमानदारी और भाइचारे के माध्यम से करते हुए गांव के विकास कार्यो में भागीदारी निभायें। आगे तारिणी ने कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के अग्रदूत रहे। पंचायती राज का भी उन्होंने सशक्त किया। आज भारत कंप्यूटर संचार क्रांति के क्षेत्र में महानायक है। पंचायती राज व्यवस्था भी उन्हीं की देन है। देश के खातीर उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी ने बलिदान दिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित भैसमुडी सरपंच, गोजी सरपंच थानेश्वर तारक, ब्लाक महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, योगेश साहू, योगेश निर्मलकर, रिजवान रिजवी, कोमल साहू, उपेंद्र साहू, दद्दू साहू, राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष कौशल साहू, देवगणी साहू उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश साहु युगलकिशोर साहू, भोपालामनी साहू ,लखन लाल साहु धनेंद्र निषाद, जागेश्वर साहू ,मोहन साहू, हरिश्चंद साहू, बिशराम साहू, दुर्योधन निषाद , यादराम,बाबू लाल, हेमलाल साहू, नारायण साहू, राधेश्याम, चिंता , भूषण, चक्रधारी, रोहनी, चंद्रानी, गुलावानी, निधि, अंजू , राधा, प्रभा, जितेंद्र एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments