Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम पंचायत परसतराई में रामधुनी प्रतियोगिता का समापन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम पंचायत परसतराई में दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय रामधुनी गायन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आय...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम पंचायत परसतराई में दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय रामधुनी गायन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया जिसमें गांव एवं आसपास के गांवों से विभिन्न टोली द्वारा राम नाम जाप, संगीतमय भजन कीर्तन एवं झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय देवांगनमहापौर नगर पालिक निगम धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में नीशू चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, मोहन लालवानी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, ओंकार साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी धमतरी, मनोज साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी, परमानंद आडिल सरपंच ग्राम पंचायत परसतराई, दिनेश सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत खरतुली, चंदूलाल साहू पूर्व बैंक डायरेक्टर, नंद कुमार आडिल पूर्व उपसरपंच परसतराई उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पितृपक्ष में रामधुनी प्रतियोगिता एवं रामनाम महायज्ञ का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सदियों से चली आ रही है जिनका उद्देश्य गांव में धार्मिक आस्था, सुख समृद्धि शांति के साथ अच्छी वर्षा एवं अच्छी फसल की कामना भगवान श्रीराम से किया जाता है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि सदियों से चली आ रही इस परंपरा को आधुनिकता के दौर में हम भूलते जा रहे थे हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी ने हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का कार्य किया. पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन करा कर इस क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को एक नया मंच प्रदान किया साथ ही इस सदियों से चली आ रही परंपरा को सहेजने में यह मील का पत्थर साबित हुआ. जिला जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश के भुपेश बघेल सरकार द्वारा राम वन गमन पर्यटन परिपथ के माध्यम से प्रभु श्री राम के छत्तीसगढ़ आगमन के यादों को चिन्हांकित किया जा रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहां की इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति भावना का संचार होता है मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से ग्रामीण स्तर में एक अलग उत्साह रहता है ग्रामीण अंचलों में एक त्यौहार जैसा वातावरण रहता है. और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दौरान हेमचंद्र सोनबेर, रामगोपाल शर्मा, रामकृष्ण सोनबेर, चंद्रशेखर धनकर, शिशुपाल सोनबेर, भारत लाल साहू, जीवनलाल गंगबेर, तानसेन सर्वा, ढालूराम साहू, तामेश्वर साहू, डेमन धनकर, ओंकार साहू, रेवाराम साहू, टेकचंद साहू, दुजराम सार्वा, मनीष पटेल, ठाकुर राम साहू, गोपी कृष्ण सोनबेर, मोहित साहू, रामजी पटेल, रामभाऊ साहू, राम साहू, रोशन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments