Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रभु श्रीराम की कथा मानव जीवन को भवसागर से पार करा देती: तारिणी चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी एवं ग्राम चिरपोटी में रामधुनी आयोजन के समापन कार्यक्रम में मुख्...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी एवं ग्राम चिरपोटी में रामधुनी आयोजन के समापन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर ने शिरकत की।

         छत्तीसगढ़ के अनेकों जिले के अलग-अलग गांव इन दिनों विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इन आयोजनों में धार्मिक पात्रों की जीवन प्रस्तुति दी जा रही है।

               मुख्यातिथि तारिणी नीलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंचल में धार्मिक कार्यक्रम होने से अंचल धर्ममय हो गया है। रामधुनी, रामसत्ता, मानसगान सहित अन्य आयोजनों में लोगों की भागीदारी देखते ही बन रही है। इन आयोजनों में स्थानीय कलाकारों के साथ ही साथ अन्य जिलों के कलाकार पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 कहा कि प्रभु श्रीराम नाम का गुणगान हमें भवसागर से पार करा देता है। उनकी कृपा दृष्टि से हमारा मानवीय जीवन सफल हो जाता है। भगवान श्रीराम की कथाओं को झांकी एवं रामधुनी में विभिन्न मंडलियों के द्वारा कथाओं को परोसा जा रहा है। जिनके श्रवण करने मात्र से हमारा जीवन श्रद्धा, भक्ति, प्रेम और स्नेह परमपिता परमेश्वर के प्रति स्नेह से ही झुक जाता है। आदर्श पुरुष भगवान श्री राम सब के जीवन में खुशहाली लाए। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई भी दी।      

      ग्राम चोरभट्ठी और ग्राम चिरपोटी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू , 

श्री इंदल राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत चोरभट्टी, श्री शोभाराम साहू पूर्व सरपंच, श्रीमती रेखा बाई साहू पूर्व सरपंच, श्री गणेश यादव उपसरपंच, श्री रोशन चन्द्राकर, लोकेश्वर साहू, पवन साहू, गोपाल यादव, दशरथ पाल, भागीरथी साहू, नोहरु पाल, सत्यप्रकाश साहू, उत्तम साहू, सियाराम साहू, चतुर राम साहू, नकुलराम साहू, ढालू राम साहू, खिलेंद्र साहू, प्रेमलाल साहू, रविकुमार साहू, युवराज साहू, योगेश्वर ध्रुव, चुम्मन साहू, ग्राम चिरपोटी से पंच फिनेश कुमार डोमिन बाई , राजेश्वरी बाई आयोजक समिति अध्यक्ष डोमेश साहू, उपाध्यक्ष रवि यादव , सचिव फिनेश साहू, कोषध्यक संतोष निषाद  संरक्षक जितेंद्र साहू, यादराम, सन्मुख यशवंत, थानुराम, पीताम्बर, हारिक ,उदय ,निषाद, अरुण भिस्मप्रताप , सहित काफी संख्य में लोग उपस्थित रहे।

No comments