Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिला पंचायत सभापति तारणी चंद्राकर ने दी क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- जिला पंचायत धमतरी क्षेत्र 4 के सदस्य एवं कृषि सभापति श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर ने अपने क्षेत्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- जिला पंचायत धमतरी क्षेत्र 4 के सदस्य एवं कृषि सभापति श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर ने अपने क्षेत्र में ग्रामीण जनो वरिष्ठजन एवं सरपंचों के मांगो को अमल करते हुए क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों के लिए बहुत सारे घोषणा किए जिसमे ग्राम भाठागांव में सामुदायिक भवन में लिए शेड निर्माण के लिए 2 लाख एवं बोर खनन के लिए 1.22 लाख रु. ,, ग्राम सेलदीप में राजीव गांधी सेवा केंद्र में बोर खनन कार्य , पानी टंकी क्रय के लिए 1.50 लाख एवं बजरंग चौक रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रु. ग्राम कुहकुहा में बोर खनन कार्य पाइप लाइन विस्तार के लिए 1.50 लाख रु. ,, ग्राम कोडापार में प्राथमिक शाला परिसर में वाटर मशीन 0.60 लाख , माध्यमिक शाला परिसर में वाटर मशीन 0.60 लाख , हाई स्कूल परिसर में वाटर मशीन 0.60 लाख रु. ,, ग्राम चरमुडिया में हाई स्कूल में वाटर मशीन के लिए 0.60 लाख रु. ,, ग्राम सकरी में माध्यमिक शाला में वाटर मशीन के लिए 0.60 लाख रु. ,, ग्राम भूसरेंगा में हाई स्कूल वाटर मशीन के लिए 0.60 लाख माध्यमिक शाला के लिए 0.60 लाख रु. ,, ग्राम सिंधौरीखुर्द वाटर मशीन (40- 80ली) व प्यूरीफायर क्रय के लिए 0.51 लाख रु. ,, ग्राम राखी में वाटर मशीन (40- 80ली) व प्यूरीफायर क्रय के लिए 0.51 लाख रु. ,, ग्राम महानदी मुख्य नहर उन्नयन आर डी 22600 मी. से फील्ड चैनल निर्माण आर डी 0. मी. से 900 मी. के लिए 1 लाख रु. ,, ग्राम गोबरा में रंगमंच निर्माण भाठापारा के लिए 2 लाख रु. ,, ग्राम कोकड़ी (खैरा) में सामुदायिक भवन किचन शेड निर्माण के लिए 1 लाख रु. ,, ग्राम कातलबोड में प्रवेश द्वार शीतला तालाब पास के लिए 1.50 लाख रु. ,, ग्राम बानगर में रंगमंच निर्माण नवीन प्राथमिक शाला के पास 2.64 लाख रु. ग्राम चारभाठा में नेमचंद देवांगन घर से साहू भवन तक पक्की नाली निर्माण के लिए 3 लाख रु. ग्राम मंदरौद में चोवाराम राम घर से लतखोर निषाद घर तक पक्की नाली निर्माण के लिए 3 लाख रु. ,, पुराना सतनामी पारा में पक्की नाली निर्माण के लिए 2 लाख रु. ,, ग्राम मोंगरा में बांध सिंचाई हेतु ठिपरा खार तक पक्की नाली निर्माण के लिए 2 लाख रु. सभापति तारिणी के घोषणा से क्षेत्र के वरिष्ठ जन ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर , कुहकुहा सरपंच रूपेश निर्मलकर, सिंधौरीखुर्द सरपंच त्रिवेणी साहू, भूसरेंगा सरपंच पुष्पा चंद्राकर, गोबरा सरपंच बेनीराम साहू, मोंगरा सरपंच नागेश साहू ग्राम पंचायत चारभाठा, रजत चंद्राकर, रामेश्वर साहू, उत्तम साहू, चुम्मन दीवान, रघुनाथ सोनी , डुमेश साहू ,देवव्रत साहू, थानेश्वर तारक, ईश्वरी तारक, वैभव चंद्राकर, ब्लाक महामंत्री महिम शुक्ला, चन्द्रप्रकाश देवांगन,  लेखराम साहू, योगेश भूसरेंगा, योगेश निर्मलकर, योगिराज, कुलदीप, रिजवान, उमेश, कोमल, उपेंद्र, जितेंद्र जोशी, पंकज जोशी, अशोक साहू, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू, बानगर, कोकड़ी, कन्हारपुरी, सकरी एवं क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक के विकास कार्य के लिए हर्ष व्यक्त किया है।

No comments