Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

क्षेत्र में फर्जी शिक्षकों में हड़कम मचा..

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सक्ती। जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे को शिकायत प्राप्त हुआ था जिसमें श्री संतोष कुमार कश्यप पिता श्री सम्मेलाल कश्यप,...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सक्ती। जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे को शिकायत प्राप्त हुआ था जिसमें श्री संतोष कुमार कश्यप पिता श्री सम्मेलाल कश्यप, प्राथमिक शाला गुडरूकला, विकास खण्ड़ जैजैपुर में पदस्थ शिक्षक के द्वारा शिक्षा कर्मी वर्ग 03 भर्ती के समय फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर शिक्षा कर्मी वर्ग 03 की नौकरी हासिल करने की शिकायत की गई है। उक्त शिकायत के संबंध में कार्यालयीन पत्र कमांक /1735/गो.शि./2022-23 सक्ती दिनांक 05.07.2022 के द्वारा प्राचार्य, शास. उमावि.पिरदा वि.ख. मालखरौदा को जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदनप्रस्तुत करने पत्र जारी किया गया था जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन दिनांक 19.07.2022 प्राप्त हुआ है। जिसमें उक्त अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यता सिद्ध करने के लिये तत्कालीन समय के उपस्थिति पंजी/ शाला विकास समिति के प्रस्ताव पंजी / शिक्षक रखने संबंधी शासन का आदेश / नियुक्ति प्रस्ताव, नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज को मंगाकर पुष्टि करने के हेतु अभिमत दिया गया था. प्राप्त अभिमत के आधार पर कार्यालयीन पत्र दिनांक 12.08.2022 के द्वारा श्री संतोष कुमार कश्यप, (सहा.शि.एल.बी.) जनपद प्राथमिक शाला

गुडरूकला, दि.ख. जैजैपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था श्री कश्यप द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्राप्त हुआ है श्री संतोष कुमार कश्यप (सहा.शि.एल.बी.) जनपद प्राथमिक शाला गुडरूकला, वि.ख.जैजैपुर, जिला सक्ती द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के आधार पर छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (9) के निहित प्रावधानों के तहत्त्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है फर्जी शिक्षकों का जैजैपुर विकास खण्ड में अंबार आपको बता दे कि जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री बी एल खरे ने शिकायत के आधार पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है जिसमे फर्जी शिक्षकों में हड़कम मचा हुआ है और अपने साक्ष्य को छुपाने में माहिर साबित हो रहे है कुछ ऐसे शिक्षकों है जिन्होंने नेताओ की दम पर उछल रहे है और खुलेआम बोलते फिरते रहते देखे जा सकते है अब लगातार कार्यवाही की डर फर्जी शिक्षकों को सताए लगे है बताया जा रहा है कि 2005 की नियुक्ति में ज्यादा ही फर्जी नियुक्ति होने का प्रकाश में आया हुआ है शिकायत कर्ताओं के आधार पर शिक्षा विभाग जाच कर रहे है और सही पाए जाने पर कार्यवाही भी किया जा रहा है बर हाल जो भी हो फर्जी शिक्षकों में हड़कम मचा हुआ है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments