Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बस्ता विहीन शनिवार पर रोचक कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शाला प्रवेशोत्सव के समय उपस्थित सर्व पालक संकल्पित हुए थे कि हम बच्चों के बेहतरी हेतु निरंतर प्रया...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शाला प्रवेशोत्सव के समय उपस्थित सर्व पालक संकल्पित हुए थे कि हम बच्चों के बेहतरी हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे उसी के परिप्रेक्ष्य मे आज शास.कन्या पू.मा.शा.कुम्हारी जिला दुर्ग मे पालक शिक्षक समीक्षा बैठक का आयोजन 17 सितम्बर को रखा गया था। यह अत्यंत हर्षित दिन रहा जिसमें कक्षावार पालक शिक्षक समीक्षा बैठक आयोजित हुआ इसके तहत विद्यालय में बच्चों के संज्ञानात्मक क्षेत्र के अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त माह की मासिक आकलन प्राप्त अंकों के प्रदर्शन के साथ-साथ वर्तमान शैक्षिक स्तर, त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन के सम्बन्ध मे, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र जैसे- क्रीडा,कला (रंगोली,ड्रॉइंग्स) सृजनात्मकता मूर्तिकला,बेच निर्माण,क्ले से मूर्ति निर्माण,अन्य का आयोजन समय समय पर होते रहता है।

इसे साझा किया गया। शाला द्वारा विद्यार्थी उन्मुखीकरण हेतु किये जा रहे प्रयास जैसे- शालेय समय से एक घंटा पूर्व प्रति दिवस 11 से 12 बजे रिमेडियल क्लास का आयोजन, प्रतिदिवस NMMSE परीक्षा की तैयारी, नवपहल कार्यक्रम के तहत हमर पहुना, लोक सियान, विभिन्न स्थानीय प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय त्योहारों का आयोजन आदि की जानकारी पालकों से साझा किया गया और पालकों से अपेक्षा किया गया कि वे बच्चों का प्रेरण करे एवं उचित वातावरण मुहैया कराये। बैठक में लगभग 80% पालकों के साथ संस्था प्रमुख पारसमणि चंद्राकर, एवं सर्व स्टाफ श्रीमती आशा कश्यप, श्रीमती शैलजा श्रीवास्तव, श्रीमती रमा देवांगन श्रीमान, खिन्नी लाल वर्मा, रोहित कुमार ध्रुव, शशिकांत धीवर, श्रीमती कोमल पटेल,डोमार यादव एवं अश्वनी कुमार प्रधान उपस्थित रहे। बैठक पश्चात नगर पालिका परिषद कुम्हारी मे इंडियन स्वच्छता लीग के तहत 17 सितंबर 2022 से लेकर 2 अक्टुबर तक 2022 तक चलने वाली इस मुहिम के पहले दिन स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति अग्रसर कुम्हारी मे आज नगर पालिका परिषद कुम्हारी के कन्या शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी व बालक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी मे स्वच्छता के थीम पर निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा लोगो को जागरूक करने के लिए नारा व स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया गया l कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश्वर शोनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व मे यूनिसेफ, वाटरऐड व समर्थन के सयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया जिसमे नगर पालिका परिषद कुम्हारी से जिला समन्वयक रखकर केशरवानी, स्वच्छता निरीक्षक अनिल, समर्थन से दिनेश कुमार तथा वाटर ऐड से स्वाती शेरपा व निक्की सोनी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान प्रयोगशाला से संबंधित सभी उपकरणों एवं गणित विषय से संबंधित उपकरणों साथ ही विद्यालय के लौह उपकरणों का भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पुजन दिवस पर परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना कर शिक्षक तथा विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण करके समापन किया गया।

No comments