Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मोंगरा में पहली बार डांडिया नृत्य एवं गरबा, बच्चो में उत्साह

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। ग्राम मोंगरा में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा के पूजा पंडालों की स्थापना की गई माता की भक्ति म...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद। ग्राम मोंगरा में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा के पूजा पंडालों की स्थापना की गई माता की भक्ति में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर लोगों के जोश, उत्साह और भक्तिभावना से ग्राम मोंगरा में काफी चहल पहल और खुशी का माहौल बना हुआ है इसी कड़ी में मोंगरा में गरबा नृत्य पहली बार हो रहे है, गरबा नृत्य साहू भवन में किया जा रहा है साथ ही लोगो तथा बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है

गरबा माता की शक्ति का प्रतीक है। नृत्य और संगीत ईश्वर की पूजा करने का ही दूसरा माध्यम है। गरबा भगवान की पूजा है, इसके साथ ही गरबा खेलने वाले साल भर स्वस्थ रहते हैं। इस पर्व को हम सभी हर्षोल्लास के साथ माता की भक्ति में समर्पित कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं तथा यह जानकारी गोकुल राम साहू ने दी।

No comments