Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद चण्डी मन्दिर प्रांगण में कलाकारों ने बनाई माता रानी की अद्भुत रंगोली, देखने उमड़े श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:-  शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के युवा प्रतिभावान कलाकारों अवध कुमार कंवर गाड़ाडीह व सोमना...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:-  शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के युवा प्रतिभावान कलाकारों अवध कुमार कंवर गाड़ाडीह व सोमनाथ कंवर जोरातराई ने अपनी अनूठी कला व मेहनत से नगर की आराध्या देवी मां चंडी मंदिर के प्रांगण में मनभावन रंगोली बनाकर सबका दिल जीत लिया है। 

इस रंगोली में कोरोना काल के प्रवासी श्रमिको को देवी माँ के रूप में चित्रित किया गया है, जिसमे दुर्गा माता कार्तिक को तथा लक्ष्मी माता उल्लू और सरस्वती माता बतख को धारण किये हुए है। साथ ही चण्डी मन्दिर के पूर्व पुजारी स्व.तामेश्वर नाथ योगी के साथ चण्डी मंदिर के पुराने रूप का चित्रण किया गया है।

यह रंगोली दो दिनों की कड़ी मेहनत के तत्पश्चात दौरान कलाकारों ने तैयार किया गया है। प्रतिदिन काफी सँख्या में लोग इस मनमोहक रंगोली को देखने उमड़ रहे है व कलाकारों की इस अनूठी कला की काफी प्रशंसा की जा रही है। 

रंगोली में विशेष सहयोग राकेश बैस, ढालेन्द्र सेन, तुकेश साहू, नेतु ढीमर, जितेन्द्रनाथ योगी (पुजारी चंडी मंदिर) व ट्रस्ट चंडी माता मंदिर का सहयोग मिल रहा है।

No comments