Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने किया ग्रामीण उद्योग पार्क का भूमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नीत भूपेश बघेल की सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपना को साक...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नीत भूपेश बघेल की सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपना को साकार करने महात्मा गांधी ग्रामीण उद्योग पार्क की स्थापना सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा वर्चुवल भूमिपूजन के कार्यक्रम के इस अवसर पर अतिथि गण श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद, सरपंच गिरेश साहू, उपसरपंच किसून निषाद, पूर्व सरपंच नारायण पटेल के करकमलों से सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर लक्ष्मीकांता साहू ने कहा महात्मा गांधी जी का सपना ग्राम स्वराज व राम राज्य का था।

हमारा देश भारत का हृदय गांवो में बसता है। गांव आत्मनिर्भर तो देश आत्मनिर्भर इसी परिकल्पना को साकार करने ग्रामीण उद्योग पार्क (रिपा) का भूमिपूजन पूरे प्रदेश के सभी विकास खंड में किया गया। इसका विस्तार व निर्माण दो एकड़ क्षेत्र में होगा ताकि ग्रामीण उद्योग की इकाई कुटीर उद्योग व लघु उद्योग को बढ़ावा मिल सके। इस उद्योग पार्क में वृहत रूप से प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाएगा जिसमे स्वसहायता समूह की महिलाए, शिक्षित युवा, युवती व जो खुद का रोजगार उद्योग चलाना चाहते है सभी वर्ग के लोगो को यहां प्रशिक्षित किया जाएगा। यह सरकार की अभिनव पहल है, इससे निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नति व विकास की नई क्रांति का जन्म होगा । और लोगो के जीवन स्तर उत्कृष्टता को छूवेगी। 

इसके लिए हम समस्त ग्राम वाशी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हमारे सेनानी गौरव ग्राम को चिन्हित किया, इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधिगण रिखी साहू, मुकेश साहू, लोकेश साहू, कोमल पटेल, फलेंद्र साहू, सुनीता साहू, गंगा साहू, वरिष्ठ नागरिक गण डीहू पटेल, भूषण साहू, मोहन राते, बंशी साहू, शांतु साहू, गोपू सेन, पुर्व पंच ईश्वरी साहू, रूपा साहू जितेंद्र साहू, गोविंदा बसोर, बुधराम साहू, चम्पू साहू ने अपनी उपस्थिति प्रदान किए।

No comments