Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अनुराग शर्मा नाइट रायपुर की प्रस्तुति ने बांधा समा, भक्ति व लोककला मयी गीतों की हुई प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:-  कुरुद दशहरा महोत्सव 2022 के तहत अनुराग शर्मा नाईट की मनभावन प्रस्तुति ने समा बांधा ।मंगलवार रात्रि...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- कुरुद दशहरा महोत्सव 2022 के तहत अनुराग शर्मा नाईट की मनभावन प्रस्तुति ने समा बांधा ।मंगलवार रात्रि दुर्गानवमी के अवसर पर सामाजिक, राजनी तिक, धार्मिक, खेल, मीडिया एवं दशहरा महोत्सव समिति के विभिन्न क्षेत्रों के प्रभारियों के आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। मुख्य तिथि प्रभातराव मेघावाले वरिष्ठ नेता मेघा-कुरूद थे। अध्यक्षता चन्द्रशेखर चन्द्राकर महोत्सव समिति रैनी पत्ता प्रभारी ने की। विशिष्ट अतिथियों मे एम.डी. मानिकपुरी रिटायर्ड शिक्षक, देवेन्द्र दादर, शिक्षक संघ, एन. आर. बघेल सतनामी समाज कर्मचारी संघ अध्यक्ष, बीरेन्द्र बैस ज़िला पटवारी संघ धमतरी, कमलेश शर्मा अध्यक्ष स्काऊट्स गाइड कुरूद, राजेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष स्काऊट्स गाइड कुरूद, कृष्णकांत साहु प्रभारी राम लीला मंचन अभिव्यक्ति कला मंच, कमल शर्मा महोत्सव समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रभारी,

लक्ष्मीकांत द्विवेदी अधिवक्ता संघ, श्रीमती नलिनी कृंदत धार्मिक कार्यकर्ता, रज़्ज़ाक़ चाचीजी रिटायर्ड पेंशनर, बिशाखा साह मंडी सदस्य, संध्या कश्यप समाजिक कार्यकर्ता, मुकेश कश्यप महोत्सव प्रचार समिति सह प्रभारी के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि प्रभात राव जी ने कहा कुरूद की दशहरा महोत्सव एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ पुरे प्रदेश के धरोहरों में शामिल कुरूद नगर, क्षेत्र की आपसी भाईचारा बेहद मज़बूत है, अतिथि सम्मान के लिए महोत्सव समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया, विशिष्ट अतिथियों मे मानिकपुरी सर, कृष्णकांत साहु, बीरेन्द्र बैस ने संबोधित करते हुए कहा कुरूद दशहरा महोत्सव पीपल के समान मज़बूत छाँव देने वाला वृक्ष बन गया 24 वर्षों की शानदार गौरवशाली परंपरा बनाने के लिए आयोजन समिति साधुवाद के पात्र है ।
आतिथ्य सम्मान पश्चात छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त सिंगर अनुराग शर्मा जी के बहुत ही शानदार कार्यक्रम का मनमोहक प्रस्तुति हुई । जिसमे एक से बढ़कर एक हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भक्तिमय ,लोक संस्कृति व कला मयी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति ने देर रात तक समा बांधा।
इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत सम्मान में आयोजन समिति के संरक्षक तपन चन्द्राकर, महासचिव भानु चन्द्राकर, महोत्सव संचालन के उप-समिति के प्रभारियों, सदस्यों एवं श्रद्धालुओं मे प्रमोद साहु, मंजु साहु, आशीष शर्मा, विनोद गोस्वामी, नीरज चन्द्राकर, पत्रकार प्रदीप गंजीर, हरीश देवांगन, राजू रात्रे, मनोज त्रिपाठी, मनीष साहु, राखी चन्द्राकर, डुमेश साहु, राघवेन्द्र सोनी, चुम्मन दीवान, सुनिल चन्द्राकर, रमेश सिन्हा, कमल शर्मा, किशोर यादव, भारत भूषण पंचायण, योगेश चन्द्राकर, सानु कृदंत, पप्पू राजपूत, संजु चन्द्राकर, राम रतलानी, रवि चुनमुन चन्द्राकर, केशव चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन, देव देवांगन, हनी खत्री, गीतेश साहु, तुकेश साहु, दादु साहु, सहित महोत्सव में इत्यादि श्रद्धालु एवं सदस्यगण सम्मिलित होकर महोत्सव कार्यक्रम नवमी के दिन महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई, कार्यक्रम का आभार महासचिव भानु चन्द्राकर एवं संचालन उप समिति के प्रभारी प्रभात बैस ने किया।

No comments