Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नवपहल के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शा.कन्या पू.मा.शाला कुम्हारी मे गणित एवं विज्ञान मॉडल का प्रदर्शनी 'केडीया कुम्हारी के प्रबंध...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शा.कन्या पू.मा.शाला कुम्हारी मे गणित एवं विज्ञान मॉडल का प्रदर्शनी 'केडीया कुम्हारी के प्रबंधक' श्री दीक्षित जी के मुख्य आतिथ्य, और श्री अश्वनी देसलहरे जी के विशेष आतिथ्य व श्रीमती रामटेके प्रधानपाठिका बालक शाला एवं श्री एस. के. शर्मा जी के आतिथ्य मे आयोजन व प्रदर्शन किया गया| बच्चे गणित व विज्ञान को एक दूसरे से संबद्ध करने के साथ - साथ 'जल जमीन एवं जलवायु' से भी संबद्ध करने का अभिनव प्रयास किये हैं। कुछ बच्चों के द्वारा रचनात्मक कार्यो जैसे-(बांस से सुपा, टोकरी),कागज के बैच, चित्रकारी, मूर्तिकला आदि के प्रदर्शन भी किये गए| इस प्रकार बच्चे अपने - अपने अमूर्त भाव को मूर्त रूप देने का प्रयास किये हैं| निर्धारित काल के अंतिम सोपान मे अतिथि एवं शाला स्टाफ़ के कर कमलों से 15 पौधे, पौध रक्षक सहित रोपे गये| पूरे यात्रा अवधि में श्री दीक्षित जी द्वारा कार्यो को सराहा गया एवं भविष्य में इस प्रकार के पुनः सार्थक पहल हेतु अपेक्षा किया गया| 

आज बस्ताविहिन शनिवार 15-10-22 को पुनः स्वच्छता आधारित एक कार्यक्रम' हाथ- धुलाई' का आयोजन किया गया साथ ही आगामी दिवाली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए दिया निर्माण, दिया सजाओ, रंगोली, सुवा नृत्य आदि आयोजन कर एक दूसरे को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किये गए |कार्यक्रम का समापन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कर किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में बच्चों के साथ - साथ प्रधान पाठक श्री पी.एम.चंद्राकर, शिक्षक- (श्रीमति ए.कश्यप, आर.देवांगन, एस श्रीवास्तव, के.पटेल),( श्री के.एल वर्मा, आर.के. ध्रुव, एस.के. धीवर, डोमार यादव, ए.के. प्रधान) की सक्रिय सहभागीता सुनिश्चित रहा।

No comments