Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बगदेही स्कूल में डॉक्टर कलाम को किया गया याद

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्या लय बगदेही में देश के पूर्व राष्ट्रपति व जाने माने वैज्ञानिक डॉ ए प...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्या लय बगदेही में देश के पूर्व राष्ट्रपति व जाने माने वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर याद किया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एस मधुकर के मार्गदर्शन में गणित एवम विज्ञान क्लब के तत्वाधान में डॉ कलाम साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।क्लब के प्रभारी श्री एस के साहू व्याख्याता ने कहा कि सपने पूरी करने के लिए सूरज की तरह तपना पड़ेगा इसकी उदाहरण देते हुए सर ने कहा कि इसकी डॉ कलाम साहब सबसे बड़े उदाहरण है।

तत्पश्चात क्लब की अध्यक्ष कुमारी नम्रता कक्षा बारहवीं विज्ञान ने डॉ कलाम जी के योगदानों का उल्लेख किया तथा उनके जीवन से सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने के लिए अपील भी किया।इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतोयोगिता एवम पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थाम टीम महानदी से पायल,गायत्री, नम्रता एवम तृषा ,द्वितीय स्थान पर टीम अरपा से नम्रता,मदालसा,अंजलि,जीविका रहे।
इसी क्रम में पेंटिंग प्रतोयोगिता में प्रथम कु. गायत्री कक्षा 11वी,द्वितीय झामेश कक्षा 12वी,तृतीय खुमेद्र कक्षा 12वी रहें।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणित एवं विज्ञान क्लब के सह प्रभारी व्याख्याता श्री नागेश्वर साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन व्याख्यता श्री कमलेश साहू सर ने किया।
इस अवसर पर व्याख्याता एस के भारती, विजय सिंह ठाकुर,दिनांनाथ पांडेय,मोना प्रधान,चन्द्रहास ध्रुव,दीप्ति साहू,रविन्द्र कंवर,किशोर साहू,खेमलाल साहू आदि शिक्षक साथी एवम विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

No comments