Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मानस शक्ति केंद्र मरौद का दीपावली मिलन सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद। रविवार को मरौद शक्ति केंद्र का दीपावली मिलन ग्राम राखी में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ उपस्थित गणमान...

 

धमतरी कुरूद। रविवार को मरौद शक्ति केंद्र का दीपावली मिलन ग्राम राखी में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ उपस्थित गणमान्य नागरिकगणों द्वारा दीप प्रज्वलन व श्री रामस्तुति से किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए दीपक गुहा ने पंच दिवसीय पर्व पर प्रकाश डालते हुये शक्ति केंद्र की आगामी रणनीतियों से सबको अवगत कराया व कार्यकारिणी विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद के लिये ग्राम राखी निवासी राम नारायण चंद्राकर को सम्मान किया गया। शक्ति केंद्र का संगठन सशक्त हो इस आशय लगातार प्रयास किये जा रहे है ।

राज मानस संघ धमतरी छत्तीसगढ़ की ओर से अतिथि के रूप में रघुपति संदेश पत्रिका के प्रधान संपादक एवं शक्ति केंद्र अंगारा के अध्यक्ष महोदय डॉ. भूषण चंद्राकर जी एवं श्री बी.एस.कश्यप (पूर्व उप संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय) एवं सलाहकार राज मानस संघ धमतरी छ.ग. का शुभागमन हुआ, उनके पावन उपस्थिति में यह आयोजन पूरे उत्साह के साथ आरम्भ हुआ।

दीपवली पर्व पर संरक्षक गनो के अपने चिंतन प्रस्तुत किये श्री बिशहत राम साहू जी श्री पी आर साहू जी ने अपने विचारों के संग ही संग शक्ति केंद्र के रणनीतिओ पर अपने मार्गदर्शन प्रस्तुत किये अतिथि के रुप में पधारे डॉ चंद्राकर जी ने दीपावली पर्व पर सार्थक चिंतन देते हुए राजमानस संघ की विचारधारा से जनमानस को प्रभावित किया इसी क्रम में श्री कश्यप जी ने मानस पर सार्थक चिंतन व आशीर्वाद प्रदान किये इस प्रकार उनका स्वागत सम्मान किया गया, चिंतन का क्रम जारी रहा व इसी क्रम में श्री रोहित दीवाना, मकसूदन पटेल, घनश्याम सेन ,ओकेश सिन्हा आदि ने अपने विचार रखे। ग्राम राखी के इस आयोजन को मातृ शक्तिओ व जनमानस का अपार सहयोग मिला। प्रमुख गणमान्य जन सरपंच-सुश्री धनेश्वरी निर्मलकर गीता राम साहू,अगर राम साहू, रामनारायण चन्द्राकर, रोहित कुमार साहू, दीवाना, दीनू राम साहू,उदयराम साहू,रूपेंद्र साहू,प्रवीण साहू, टीकम साहू, श्रीमतीखुमेश्वरी साहू, श्रीमती चंपू साहू, शिवकुमार यादव, श्रीमती किरण चन्द्राकर, श्रीमती तुलसी साहू, बिसहत राम साहू जी संरक्षक पुराणिक राम साहू जी संरक्षक अछोटी, अध्यक्ष दीपक गुहा, उपाध्यक्ष श्रीमती खुमेश्वरी साहू राखी, नेतराम साहू कोषाध्यक्ष गोबरा सचिव पुष्पा चंद्राकर, सहसचिव मकसूदन पटेल अटंग, परस राम साहू भांठागांव, खूबलाल साहू धनश्याम सेन कोडेबोड प्रकाश पटेल चरमुड़िया,पीताम्बर साहू, कौशल साहू ओकेश सिन्हा मरौद व शक्ति केंद्र के ग्रामो के मानस मंडली के सदस्यगण प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments