Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान निपुण परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान में बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधि कारी के आदे...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान में बृजेश बाजपेई जिला शिक्षा अधि कारी के आदेशानुसार, फ़तेह मोहम्मद कोया विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त के निर्देशन ,स्थानीय संघ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय द्वितीय सोपान/तृतीय सोपान/ निपुण परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 28-10-2022 से विकासखंड के 5 जोन में प्रारंभ किया गया। शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरमुडि़या, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदगुदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखारा, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोर्रा एवं शासकीय हाई स्कूल चटौद में किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर स्थल में लगभग 60 से 70 स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस में विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संघ के पदाधिकारियों तथा विकासखंड सचिव द्वारा शिविर स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। कमलेश शर्मा अध्यक्ष ने कहा की स्काउटिंग सेवा का एक सशक्त माध्यम है। 

एक और जहां समाज में विभिन्न प्रकार की कुरूतियां जन्म ले रही हैं तो दूसरी ओर स्काउटिंग का यह संगठन जीवन जीने की कला सिखाते हुए बच्चों के अंदर सुनागरिक बनाने के गुण विकसित कर रही है। स्काउटिंग के प्रशिक्षण में बच्चों को साहसी, विश्वसनीय होना, प्रकृति प्रेमी, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने में सहायक होना, मितव्यई बनना, दूसरों की सहायता करना, विनम्र बनाना आदि सिखाया जाता है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को प्रसन्न होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सफलता हेतु उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डी के साहू के द्वारा निरीक्षण के दौरान शिविरों में प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम यूनिफॉर्म, लाग बुक बनाना, स्काउटिंग के इतिहास, चिन्ह, सैल्यूट जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया। 

राजेश पांडे बीआरसीसी कुरूद ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं सफलता की बधाई दी। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस बच्चों को शिविर में स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति, इतिहास एवं आंदोलन, स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांत, उद्देश्य, नीति, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना गीत, टोली विधि की जानकारी, विभिन्न तालियाँ, चिन्ह, सैलूट ,बाएं हाथ मिलाना ,प्रथम सोपान की गाँठें आदि की जानकारी प्रदान की गई। शिविर के सफल संचालन हेतु विकासखंड के लगभग 35 प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर का सहयोग सहायक संचालक के रूप में लिया जा रहा है। 

प्रमुख सहायक संचालकों में नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, डी आर बंजारे, कमल नारायण यादव, मेनका निषाद, प्रभाकर सिंग, बालमुकुंद साहू, वीणा खत्री, लच्छीराम साहू, हरीश चंद्र नेताम, मिथिलेश सिन्हा, पुषु दीवान, दीपमाला साहू, संतोष कुमार, मुकेश पटेल, दीनानाथ पांडे, दुर्गेश द्विवेदी, ऐस कुमार साहू, बुंदेश साहू, संतोष कुमार, जितेंद्र सुधाकर संतोष कंवर, सोहन लाल साहू, अर्चना नाग, लोकपाल साहू, तारकेश्वर पांडे, विनोद दीवान, फ्यूना बंजारे, ललिता पटेल आदि है।

No comments