छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा कुरुद दशहरा महोत्सव 2022 अंर्तगत सप्तमी के अवसर पर अनुज शर्मा नाइट ...
मुकेश कश्यप@कुरुद:- नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा कुरुद दशहरा महोत्सव 2022 अंर्तगत सप्तमी के अवसर पर अनुज शर्मा नाइट का आयोजन किया गया ,जिसमे अनुज शर्मा व उनकी टीम द्वारा मनभावन प्रस्तुति देते हुए हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
महोत्सव के सप्तमी दिवस में कृषि मंडी समिति कुरूद , ज़िला पंचायत कुरूद क्षेत्र एवं जनपद पंचायत कुरूद पदाधि कारियों के आतिथ्य में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य आतिथि नीलम चन्द्राकर मंडी अध्यक्ष कुरूद, अध्यक्षता श्रीमती शारदा साहु जनपद पंचायत कुरुद, विशिष्ट अतिथियों मे ज़िला पंचायत सभापति-सदस्यगण श्रीमती तारिणी चन्द्राकर, श्रीमती सुमन साहु, गोविंद साहु, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहु, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, मंडी व्यापारी प्रतिनिधि हितेन्द्र केला के आतिथ्य मे खेल मैदान कुरूद में सम्पन्न हुआ।
मुख्यअतिथि नीलम चन्द्राकर ने कहा कुरूद की दशहरा महोत्सव छत्तीसगढ़ में एतेहासिक है, यहाँ के हर आयोजन और परंपरा सुसज्जित के साथ दशहरा महोत्सव का विशेष महत्व है जिसके लिए आयोजन समिति साधुवाद के पात्र है।अध्यक्षता कर रही शारदा साहु ने कहा कुरूद दशहरा महोत्सव का छत्तीसगढ़ में अलग पहचान है, यहाँ की भाई चारा अटूट है आयोजन समिति दशहरा महोत्सव से लेकर हर आयोजन को धुम धाम से मनाते है, विशिष्ट अतिथि प्रमोद साहु ने आयोजकों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कुरूद दशहरा महोत्सव की पहचान पुरे देश में विशिष्ट स्थान है, इस आयोजन से हर किसी को जुड़कर गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाते रहना है।प्रदेश के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने आयोजकों और दर्शकों को अभिवादन करते हुए कहा कुरुद में पिछले 15 वर्षों से आ रहा हूँ कुरूद की दिशा, दशा एवं सांस्कृतिक परंपरा निरंतर प्रगति की ओर है यहाँ मुझे अपने दुसरा निवास जैसे महसूस होता है, पुरे प्रदेश में सर्वाधिक कार्यक्रम कुरूद में दिया हूँ,इस बार भी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने का प्रयास मेरा रहेगा।आतिथ्य सम्मान पश्चात छत्तीसगढ़ के दुलरवा बेटा सुपर स्टार सिंगर और अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा के कार्यक्रम का मनमोहक प्रस्तुति हुई,जिसमें उनके नए जसगीत नव दिन नव रात जागो,आरुग कलशा सहित एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीत ,छत्तीसगढ़ी लोक कला मयी मनभावन गीतों आदि की मनभावन प्रस्तुति हुई। साथ ही उन्होंने बीच-बीच में दर्शकों के बीच पहुँचकर अपने गीतों से झूमने पर व गाने में मजबूर कर दिया।इसी उनकी टीम के अन्य सहायक कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक कलामयी प्रस्तुति से सबका मन मोहा। दर्शक कार्यक्रम के अंत तक अनुज शर्मा नाइट कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।अनुज शर्मा ने स्वयं मंच मे बुलाकर कुरुद के उभरते सिंगर व जसगीत से क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले भानु चन्द्राकर उसके टीम एवं नमामि फ़ेम सिंगर श्रेयांश चन्द्राकर, शिवांश शुक्ला को सम्मानित किया।इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत सम्मान
No comments