Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

देवव्रत साहू बने युकां विधानसभा अध्यक्ष, निकली स्वागत रैली मना जश्न

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- 12 मई से12 जून तक ऑनलाइन मोड़ पर इस बार हुए युवा कांग्रेस चुनाव का परिणाम काफी रोचक रहा। कुरूद विधानसभा युवा कां...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद:- 12 मई से12 जून तक ऑनलाइन मोड़ पर इस बार हुए युवा कांग्रेस चुनाव का परिणाम काफी रोचक रहा। कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीद्वार मैदान पर थे जिसमें इस बार पुनः नगर पंचायत से लगातार दो बार पार्षद रहे देवव्रत साहू ने कड़ी मेहनत ,जज्बे व समर्पण भावना से युकां विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शानदार 4587 वोट प्राप्त कर ऐतिहासिक 840 मतों के बड़े अंतर से जीत का परचम लहराते हुए सभी का दिल का जीत लिया। विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में निकटतम प्रत्याशी महिम शुक्ला को 3747 मत , राजू साहू 769, भूपेंद्र साहू 162 मत प्राप्त हुए।

           शनिवार को जीत की खबर मिलते ही कुरूद क्षेत्र में युवा कार्यकर्ताओं में जश्न का वातावरण रहा। पुनः विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर शाम को कांग्रेस भवन में देवव्रत साहू ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेंद्र

सोनवानी, उपाध्यक्ष मिलन साहू एवं युवा साथियों व कांग्रेस जनो के साथ मिलकर अपने पिता व प्रेरणा स्रोत पूर्व विधायक स्व.डॉ.चंद्रहास साहू की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर इस जीत को उन्हें समर्पित किया। तदउपरांत काँग्रेसियों ने देवव्रत साहू को कंधे पर उठाकर व फूल माला से स्वागत कर शानदार सफलता की हार्दिक बधाई दी। साथ ही मुंह मीठा कर इसका जश्न मनाया और उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।। इसके उपरांत कांग्रेस भवन से विजयी रैली निकली जो कि नगर की आराध्या देवी माँ चंडी मंदिर तक पहुंची। जहां देवव्रत ने माता रानी की पूजा अर्चना कर आने वाले भविष्य के लिए आर्शीवाद मांगा।

             इसके पश्चात शहर में युवा कांग्रेसियों ने बाइक रैली निकालकर उनके निवास पहुंची जहां उन्होंने अपने परिवार जनो को मिठाई खिलाते हुए सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।।

इस अवसर पर नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्रकार एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेशवर साहू कहा कि देवव्रत साहू ने अपने पूर्व के कार्यकाल में विपक्ष के दौरान सड़क की लड़ाई लड़ते हुए युवाओं को जोड़कर कांग्रेस को मजबूत किया जिसका परिणाम है कि युवाओं ने उन्हें दूसरी बार भारी मतों से निर्वाचित करके पुनः विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है जिसके लिए उन्हें बधाई दी।। पुनः दूसरी बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवव्रत साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत मेरी नहीं कुरूद विधानसभा के युवाओं की जीत है जिन्होंने पुनः मुझे दूसरी बार युवा कांग्रेस का नेतृत्व करने का मौका दिया है।

युवा कांग्रेस के पूरी टीम के साथ सभी को साथ लेकर "मै नहीं हम" की भावनाओं के साथ टीम वर्क के साथ बूथ स्तर तक पहुंचकर सभी वर्गों एवं युवाओं तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं को पहुंचाएंगे। और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर 2023 के आगामी विधानसभा चुनाव में कुरूद में जीत का परचम लहरायेंगे। ऐतिहासिक 840 रिकार्ड मतों निर्वाचित होने पर सभी का आभार जताते हुए उन्होंने इस जीत में सहयोग करने वालों के सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

          इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव घनश्याम चंद्राकर, महिला कांग्रेस सचिव संध्या कश्यप, सभापति एवं ब्लाक युकाध्यक्ष डूमेश साहू, पार्षद उत्तम साहू , राघवेन्द्र सोनी, ब्लॉक महामंत्री पप्पू राजपूत, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, ब्लाक प्रवक्ता योगेश चंद्राकर , एनएसयूआई प्रदेश सचिव योगेश साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिह , भारत भूषण साहू, सचिन सोनवानी ,शहर अध्यक्ष उमेश साहू, ऐश्वर्य साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप, यक्ष साहू, शशि साहू, पुष्प साहू, सोम साहू, पंकज निषाद, भोज निषाद, तुलसी साहू, सूर्यप्रकाश साहू, गुलशन पवार, युवराज साहू, केशव साहू, गिरधर साहू, भीषम साहू, फिनेश, राहुल, संतोष साहू, आनंद साहू, दुमेंद्र साहू, टीकम साहू, सोहन कश्यप , सुभाष साहू, सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।

No comments