छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम दोनर में जोन स्तरीय छत्तीसग ढ़िया ओलंपिक आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला ...
मुकेश कश्यप@धमतरी:- ग्राम दोनर में जोन स्तरीय छत्तीसग ढ़िया ओलंपिक आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुबेर चंद्राकर सदस्य कृषि मंडी धमतरी, तूकेश साहू, हरीश चंद्राकर, अवरेन्द्र सतनामी, रोशन चंद्राकर, द्वारकाधीश धृतलहरे, विश्राम साहू दोनर जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उपस्थित रहे. इससे पहले छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर व उपस्थित अतिथियों के द्वारा रस्सा-खींच व गिल्ली डंडा खेलकर इस जोन स्तरीय प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया. यहां बारना, दोनर, सिवनीखुर्द, झुरानावागांव, देवपुर, ढीमरटिकुर, सेमरा के प्रतिभागी शामिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेलकूद जो विलुप्त हो रही थी उसे पुनः जीवित करने का प्रयास किया है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद के आयोजन से बच्चे, महिला, पुरुष सभी वर्गों में छत्तीसगढ़िया खेलकूद के प्रति रुचि और लोकप्रियता बढ़ी हुई है, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं चाहे वह छत्तीसगढ़ की इस त्यौहारों की बात हो या छत्तीसग ढ़िया ओलंपिक के माध्यम से प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने के बात हो. इस दौरान ग्रामीणजन एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
No comments