Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

7 नंवबर की सुबह होगा मैराथनदौड़ विजेता पुरूष और महिला प्रतिभागियों का किया जाएंगा सम्मान जिला जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आयोजन 7 से 14 को होगा समापन

भिलाई ।  दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आयोजन 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक भिलाई के विभिन्न मैदानों में आयोजित होने वाला है। इस खेल महोत्सव क...

भिलाई।  दुर्ग जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आयोजन 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक भिलाई के विभिन्न मैदानों में आयोजित होने वाला है। इस खेल महोत्सव का शुभारंभ सेक्टर 1 क्रिकेट मैदान से किया जाएगा। जहां सबसे पहले मैराथन दौड़ होगा। सेक्टर 1 खेल मैदान से लेकर सेन्ट्रल एवेन्यू से होते हुए सेक्टर 5 डोमशेड तक मैराथन दौड़ होगा। इस मैराथन दौड की शुरूआत सुबह 7 बजे से की जाएगी। 

इसमें जीतने वाले वितेजा प्रतिभागियों के लिए अगल-अलग पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ के सचिव सुमीत पवार ने बताया कि मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में महिला और पुरूष वर्ग दोनों को अलग अलग ईनाम दिया जाएगा। प्रथम आने वाले को 31 सौ, द्वितीय आने वाले को 21 सौ और तृतीय पुरस्कार विजेता को 11 रुपए का सम्मान दिया जाएगा। इसी के साथ ही फिर जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का आगाज होगा। इसमें भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन की मुख्य भागीदारी होगी। इस संबंध में बैठक करके खेल महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिसमें 38 खेलों के लगभग 3000 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

दुर्ग जिला खेल महोत्सव में निम्नांकित खेलों का आयोजन किया जायेगा जो कि थ्रोबॉल ,एथलेटिक्स, फेंसिंग, तैराकी, कुश्ती , रोलर स्केटिंग, तिरंदाजी,रस्सा खींच टेनिस बॉल क्रिकेट,योगा,वॉलीबाल, फुटबॉल, वुशु , सायकल पोलो ,बैडमिन्टन,गटका ,मलखंभ,बॉडी बिल्डिंग, हैंडबाल,.3. बास्केटबॉल,जूडो,टेनिस,नेटबॉल,हॉकी ,सायक्लिंग,डांस स्पोर्ट्स,रोलबॉल4. बॉक्सिंग,खो-खो, भारोत्तोलन,कबड्डी ताइक्वांडो,बॉल बैडमिन्टन,पिकलबॉल थ्रो बॉल,पावर लिफ्टिंग,कराटे , पेंकॉकसिलट ,टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल है। सभी खेल सुविधा के अनुसार शहर के विभिन्न खेल मैदान में आयोजित किए जाएंगे। 

खेल महोत्सव का आयोजन दुर्ग जिला खेल संघों द्वारा अपनी सुविधानुसार 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक किया जाएगा। अपनी अपनी खेलों का आयोजन संपन्न कराकर 14 नवम्बर 2022 को खेल महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन करेंगे। शाम को 4 बजे पं. दीन दयाल उपाध्यक्ष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खुर्सीपार, भिलाई में समापन समारोह होगा।  इस अवसर पर  पुरस्कार वितरण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों का प्रदर्शन  किया जायेगा ।

No comments