Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और खेलकूद को संजोने का हो रहा काम- तारिणी चन्द्राकर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद के खेल मैदान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन इस अवस...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद के खेल मैदान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर अध्यक्षता के रूप में थे जनपद पंचायत कुरूद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव।

        इस विकासखंड स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता खेल में सैकड़ो खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया, जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत गिल्ली डंडा, दौड़, कबड्डी, पिटुल, खो-खो, लंगडी दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद जैसे खेल शामिल हैं। तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी छत्तीसगढ़िया खेल प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुषों ने बढ़-चढक़र खेल में हिस्सा लेकर खेलों का आनंद उठाया।

        इस अवसर पर सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरुष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए, मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे तहत आज ग्रामीण स्तरीय खेल के बाद जोनस्तरीय खेल फिर आज विकासखंड स्तरीय का आयोजन हो रहा है।

       आगे तारिणी ने कहा कि सभी ने उत्साह से इस छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में भाग लिया। हारने वाले निराश ना हों और प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेंश हमारे विलुप्त हुए पारंपरिक खेलों को जीवित करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर करवाया है।

कार्यक्रम में उपस्थित थे ब्लाक महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन,  योगेश साहू, सरपंच खुशबू चेमन यादव, मौरीकला,थानेश्वर तारक गोजी, सरपंच प्रतिनिधि पुणेन्द्र देव चौधरी, सरपंच पुनेश्वर साहू अंवरी, सरपंच प्रतिनिधि मोती लाल साहू कातलबोड़, पार्वती सिन्हा कन्हारपुरी, सरपंच सीमा बघेल दरबा, उपसरपंच हेमंत कुमार नवरंगे, यशंवत साहू, ईश्वरी तारक, मुलचंद अंवरी,पंच तारा बाई साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी आर यादव, एवं क्षेत्र के लगभग 1500 बच्चो के साथ यह कार्यक्रम सफल हुआ।

No comments