छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद:- बीआरसी कार्यालय कुरूद में सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दो...
धमतरी कुरूद:- बीआरसी कार्यालय कुरूद में सहायक शिक्षक फेडरेशन कुरूद की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे शत प्रतिशत सदस्यता, संवेदना श्रद्धांजलि ,प्रधान पाठक पदोन्नति व निर्वाचित समस्त जिला व प्रांत पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए चर्चा उपरांत कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय प्रवक्ता श्री हुलेश चंद्राकर जी, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष धमतरी श्री दौलतराम ध्रुव श्री तस्लीम सलाम व जिला कोषाध्यक्ष नवीन मार्कंडेय उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू ने की। सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष ने संघ के कार्यों पर प्रकाश डाला जैसे अब तक ब्लॉक के सभी 40 अंकों में से 32 संकुलो से सदस्यता राशि प्राप्त होने की जानकारी प्रदान की, इसके साथ साथ संवेदना राशि जमा करने हेतु अपील किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी सदस्य गण को दुख की घड़ी में अपना आर्थिक सहयोग ₹100 निश्चित करने का संकल्प ले।
आगे बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा अब तक विभिन्न साथियों को पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जिसमें से प्रमुख रूप से स्वर्गीय साथी कमलेश गजेंद्र के परिजनों को ₹40000, लिखन नगारची के परिजनों को ₹17000 ,श्री गोपाल राम साहू के चिकित्सा हेतु लगभग ₹70000 श्री सुनील कुमार साहू को लगभग ₹36000 प्रदान किए गए हैं व वर्तमान में स्व. श्री सेवक राम साहू के लिए राशि एकत्रीकरण का काम जारी है वह आगामी दिनांक 8नवम्बर 22 को उनके परिजनों से भेंटकर राशि सौंपने की बात कही। इसी प्रकार से समय-समय पर कार्यालयीन कार्यों में शिक्षक हित हेतु लगातार ज्ञापन ,सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलनों की जानकारी प्रदान की। साथ ही बचे हुए संकुल अध्यक्षों से अपील की गई आने वाले 10 नवंबर को सभी संकुल अध्यक्ष सदस्यता प्राप्त कर ब्लाक कार्यकारिणी में राशि जमा करें। तत्पश्चात कार्यक्रम के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष श्री दौलत ध्रुव के द्वारा प्रधान पाठक पदोन्नति के संबंध में बताया गया की जिले में प्रधान पाठक पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनांक 7 नवंबर 2022 को जिला पदोन्नति समिति की बैठक आहूत है तत्पश्चात 8 नवंबर 2022 को पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने वेतन विसंगति की मांग को पुनः याद दिलाते हुए सभी साथियों को एकजुटता के साथ आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रांति प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर जी का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने वर्तमान में प्रधान पाठक बनने वाले सभी शिक्षकों से अपील की है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन उनका अपना संगठन है जिसे उन्हें कतई नहीं भूलना है। हमारे पदोन्नति से वंचित साथियों के लिए वेतन विसंगति की लड़ाई अभी बाकी है तथा उसमें हम सबकी सहभागिता को अनिवार्य बताया जिसके साथ साथ उन्होंने सभी साथियों से अपील कि हमें मानवता का परिचय देते हुए हमारे ऐसे साथी जो असमय काल के गाल में समा जाते हैं या जिनको उपचार की आवश्यकता है ,उनकी सहायता के लिए हमें तटस्थ रहना होगा और यह अच्छी पहल है जिसमें विकासखंड कुरूद तत्परता व सक्रियता से उत्कृष्ट कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सचिव श्री हेमलाल साहू ने की इस अवसर पर हुलेश चंद्राकर को पुनः प्रान्तीय प्रवक्ता व दौलत ध्रुव को जिला अध्यक्ष बनाए जाने सहित समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया तथा हुलेश चंद्राकर ने जिला कार्यकारिणी विस्तार पश्चात कुरुद के रिक्त हुए कुछ महत्वपूर्ण पदों पर मनोनीत साथियों का नाम वाचन किया जिसमें से संकुल अध्यक्ष श्री अवध राम यादव बगदेही को ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी, संगठन मंत्री के रूप में श्री ठाकुर राम साहू कचना, भखारा जोन उपाध्यक्ष श्री संतोष मार्कंडेय ,मीडिया प्रभारी डोशन साहू संकरी,श्री रामनारायण साहू सिर्री जोन उपाध्यक्ष सह ब्लॉक प्रवक्ता के नाम पर पूरी सदन में करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया। कार्यक्रम में सहायक शिक्षक व ब्लॉक प्रवक्ता रामेश्वर साहू की पुत्री बाल कलाकार जो पंडवानी को ख्याति दिलाने के लिए कार्य कर रही कुमारी आराध्या साहू का सम्मान किया।
अंत में महिला ब्लॉक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा कन्नौजे ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी कोषाध्यक्ष फालेश्वर कुर्रे, सहसचिव शंकर दास मानिकपुरी, प्रांतीय सदस्य शैलेंद्र साहू,सलाहकार लच्छीराम साहू,ओमकार साहू,संगठन मंत्री शिवेंद्र सिंह ठाकुर, छत्रसेन साहू, महिला प्रकोष्ठ सदस्य श्रीमती गोपेश्वरी ध्रुव,दरबा जोन प्रभारी श्रीमती शकुन कंवर,जिला सदस्य लीलेश्वर ग्वाल,भूपेश साहू,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह,जिला संगठन मंत्री नोहर साहू,ढालू राम साहू,भेषज साहू,सेवक राम पटेल,मनोज माहले, हरिशंकर सेन,कुरुद जोन प्रभारी चेतन साहू प्रदीप साहू, मदन चंद्राकर, हेमचन्द देशलहरे, विजय निषाद, डी पी साहू, इंद्रजीत बंजारे, ऐसलाल साहू, उमेश साहू, देवेश ध्रुव आदि सहित भारी संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।
संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709
No comments