Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद नगर के प्रसिद्व चित्रकार बसंत साहू के जन्मदिवस पर चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- आज से नगर पंचायत मंगल भवन कुरूद में नगर के प्रसिद्व चित्रकार बसंत साहू के जन्मदिवस पर चित्रकला प्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- आज से नगर पंचायत मंगल भवन कुरूद में नगर के प्रसिद्व चित्रकार बसंत साहू के जन्मदिवस पर चित्रकला प्रदर्शनी का भव्य व ऐतिहासिक उदघाटन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य रूप से उपस्थित जिला कलेक्टर पीएस एल्मा व चित्रकार बसन्त साहू के करकमलों से व नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

          तदुपरांत मंचीय कार्यक्रम के रूप में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य जनों ने बसन्त साहू को पुष्पगुच्छ भेँट करते हुए उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनकी चित्रकला प्रतिभा की तारीफ करते हुए उन्हें नम्र व सरल स्वभाव का इंसान बताया साथ ही सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने व कठिन परिस्थि तियों में साहस के साथ आगे बढ़ने की बात कही। सभी वक्ताओं ने बसन्त साहू के अब तक के सफर का वर्णन करते हुए उन्हें चित्रकला प्रतिभा का धनी बताया। इसी तरह उनके साथ बिताएं पलों को भी वक्ताओं ने साझा किया। तदुपरांत सभी की उपस्थिति में बसन्त साहू ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बांटी व सभी का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह मुझे युहीं मिलता रहे यही मेरे लिये सबसे बड़ा उपहार है। इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगो ने बसन्त साहू से भेंट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषित की।

इसके पश्चात नगर व क्षेत्र के लोग उनकी पेंटिंग की मनमोहक कलाओं के साक्षी बने। शाम के समय भजन सन्ध्या कार्यक्रम की मनभावन प्रस्तुति हुई।

          कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू साहू,नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, कुरुद मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू, पार्षद राघवेंद्र सोनी, सीएमओ दीपक खाड़े ,त्रिलोक चन्द्र जैन, कृष्णकांत साहू, तेजराम सिन्हा, मूलचंद्र सिन्हा, योगेश चन्द्राकर, प्रभात बैस, देवलाल यादव, मनोज चन्द्राकर, कुलेश्वर सिन्हा, कमलेश चन्द्राकर, किशोर यादव, भूपेंद्र सिन्हा, कमल शर्मा, मुकेश कुमार, भारत ठाकुर, संतोष प्रजापति, वंश खत्री, राकेश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, स्कूली छात्र-छात्राएं, मित्रगण व शुभ चिंतक गण नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी सहित बसन्त फाउंडेशन के सदस्य गण मौजूद रहे।


इस कार्यक्रम की तैयारी परिजनो एवं मित्रो और कलाप्रेमियो द्वारा काफी समय से की पूर्ण कर ली गई थी। आज उदघाटन के साथ ही सारा हाल साहू जी के जीवंत तस्वीरो से सराबोर होकर आकर्षण युक्त नजर आ रहा है।

आपको बता दें कुरूद नगर धमतरी जिले ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के गौरव चित्रकार बसंत साहू जो 90प्रतिशत से भी अधिक निःशक्त होने के बावजूद न सिर्फ कमाल की सुंदर नयनाभिराम चित्र बनाते है। इसके साथ ही उनकी तस्वीरों में छत्तीसगढ़ की परंपराएं, लोक नृत्य, लोक प्रथाएं भी देखने को मिलती है। साथ ही साथ चित्रकार साहू जी समसामयिकी दौर, समस्याओं और घटनाक्रमों को भी कैनवास में उतारते रहे है।उनके बनाए चित्र सीएम आवास, राजभवन, दिल्ली संग्रहालय से लेकर अमेरिका तक में सम्मानित एवम् संग्रहित है। जिनमे राष्ट्रपति दिल्ली में लोक कला पेंटीग संग्रहित, खेतराम चंद्राकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन, विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ घासीदास संग्रहालय रायपुर, अनिल चंद्राकर अमेरिका, राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव लखनऊ महाकौशल परिषद रायपुर पंचायत एवं समाज सेवा संचालनालय छत्तीसगढ़ नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन दिल्ली,आर्ट होम कला एवम् समाजसेवा रायपुर जैसे स्थानों पर इनकी कला का प्रदर्शन हो चुका है व इनकी कलाकृतियां चित्र संग्रहित है।

No comments